(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vande Bharat Metro: मुंबई में जल्द चलने लगेगी लोकल ट्रेन की जगह वंदे भारत मेट्रो, रोज की भीड़ से मिलेगा छुटकारा
Mumbai Vande Bharat Metro: भारतीय रेलवे मुंबई में 238 वंदे भारत मेट्रो चलाने का प्लान तैयार कर रही है. इन सभी मेट्रो के लोकल ट्रेनों के स्थान पर चलाया जाएगा. इससे 100 किमी. की दूरी को कवर किया जाएगा.
Mumbai Vande Bharat Metro: मुंबई लोकल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है. अब उन्हें रोजाना सफर के दौरान भीड़ की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. दरअसल रेलवे मुंबई में जल्द ही वंदे भारत मेट्रो लाने का प्लान बना रही है. मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन (MRVC) के अधिकारी ने जानकारी दी कि रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही यहां की लोकल ट्रेनों को वंदे भारत मेट्रो से रिप्लेस कर दिया जाएगा. रेलवे मुंबई में 238 वंदे भारत मेट्रो चलाने का प्लान बना रही है.
मेक इन इंडिया के तहत किया जाएगा तैयार
एमआरवीसी (MRVC) ने बताया कि इसके रैक मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट-III (MUTP-III) और 3A (MUTP-3A) के तहत खरीदे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों का निर्माण इंडस्ट्री और इंटरनल ट्रेड को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही इसे केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया के गाइडलाइन के तहत तैयार किया जाएगा. एमयूटीपी-III और एमयूटीपी 3A प्रोजेक्ट क्रमशः 10,947 करोड़ और 33,690 करोड़ रुपये की है. एमआरवीसी के द्वारा इसकी खरीदारी 35 वर्षों के रखरखाव के साथ की जाएगी.
2023-24 के बजट में की गई थी घोषणा
वंदे भारत मेट्रो देश की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत' का मिनी वर्जन है. इसकी घोषणा 2023-24 के बजट में की गई थी. रेलवे के अनुसार वंदे भारत मेट्रो एक अत्याधुनिक रैक होगी, इससे करीब 100 किलोमीटर की दूरी को कवर किया जाएगा. इसमें मेट्रो ट्रेन की तरह आठ कोच होंगे. नॉर्मल वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच होते हैं. वंदे भारत मेट्रो शुरू होने के बाद मुंबई के यात्रियों को बहुत फायदा होगा. यहां के लोकल ट्रेन की भीड़ किसी से छिपी नहीं है. रोजाना लोगों की बहुत बड़ी भीड़ इस ट्रेन में सफर करती है. इस ट्रेन की शुरुआत होने से खासकर ऑफिस जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: