Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्सुकता रहती है. ट्रेन के फिलहाल 2 रूट हैं जिनमें दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-कटरा के रूट पर यात्री ट्रेवल कर रहे हैं. अब इसके तीसरे रूट अहमदाबाद-मुंबई रूट को लेकर एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे 7 सितंबर यानी परसों से अहमदाबाद मुंबई रोड पर तीसरी वंदे भारत ट्रेन का आखिरी ट्रायल करेगा. 


अहमदाबाद मुंबई रूट पर तीसरी वंदे भारत ट्रेन का आखिरी ट्रायल 2 दिनों के लिए होगा
अहमदाबाद मुंबई रूट पर तीसरी वंदे भारत ट्रेन का आखिरी ट्रायल 2 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा. इससे इसके वास्तविक टाइम टेबल का पता चल पाएगा. ट्रायल रन के द्वारा वंदे भारत ट्रेन की रैक को रेत से भरा जाएगा. इसके बाद इसको सेफ्टी मानकों पर जांच के लिए मुख्य आयुक्त रेलवे सुरक्षा को सौंप दिया जाएगा. किसी भी नई ट्रेन के साथ ऐसा ही किया जाता है जब उसके सेफ्टी मानकों को नापना होता है.


चेकिंग के बाद मिल जाएगी इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी
सीसीआरएस के चेकिंग के बाद रेल मंत्रालय मुंबई अहमदाबाद के रूट पर इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दे देगी. इस ट्रेन को करीब 1 महीने तक अपने स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम के ट्रायल से गुजरना पड़ा है. जिसमें सबसे कम स्पीड 115 और सबसे हाई स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही थी.


ट्रेन को अलग-अलग रूट पर किया गया टेस्ट
इस ट्रेन को अलग-अलग रूट पर टेस्ट किया गया था. कोटा-सवाई माधोपुर खंड में 25 अगस्त से 28 अगस्त के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति का परीक्षण किया गया है. इस ट्रेन का परीक्षण 120, 135, 150, 160, 170, 175 और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भरी और खाली दोनों स्थितियों में किया गया है. फिलहाल वंदे भारत 2 रूटों पर चल रही है. एक दिल्ली-कटरा और दूसरा दिल्ली-वाराणसी.


ये भी पढ़ें


Cyrus Mistry Death: 9 मिनट में 20 किलोमीटर दौड़ी थी कार, साइरस मिस्त्री ने नहीं बांधी थी सीट बेल्ट, ये थी हादसे की वजह


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम में आज फिर तेजी, देश में क्या है पेट्रोल डीजल का भाव, जानें