Vande Bharat Train: आज पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से इस ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया. इसके साथ ही पीएम ने उत्तराखंड में नए इलेक्ट्रिफाइड रेल सेक्शन को भी राष्ट्र को समर्पित किया. देहरादून दिल्ली वंदे भारत देश में दौड़ने वाली 17वीं वंद भारत है. यह ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी है जिसमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखा गया है. इससे पहले पीएम ने पुरी-हावड़ा के बीच इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक के कई राज्यों में रेलवे द्वारा इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. आज हम आपको बता रहे हैं कि यह ट्रेन किन-किन रूटों पर चल रही है-


1. नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत


देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 में हरी झंडी दिखाई गई थी. इस ट्रेन को पहली बार नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलाया गया था. फिलहाल यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन संचालित की जाती है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 749 किलोमीटर का सफर यह ट्रेन केवल 8 घंटे में पूरा कर लेती है.


2. नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत


यह वंदे भारत राजधानी दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलती है. ट्रेन दिल्ली से कटरा तक का सफर केवल 8 घंटे में पूरा कर लेती है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सभी दिन संचालित होती है.


3. गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस


इस ट्रेन भी बाकी वंदे भारत की तरह हफ्ते में छह दिन संचालित किया जाता है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन सुबह 6 बजे मुंबई से गांधीनगर को जाती है. यह ट्रेन 522 किलोमीटर का सफर 6.25 घंटे में पूरा कर लेती है.


4. नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस


नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा के बीच किया जा रहा है. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिन संचालित होती है. यह ट्रेन सुबह 5.50 मिनट पर नई दिल्ली से चलकर सुबह 11.05 मिनट पर अंब अंदौरा पहुंचेगी.


5. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस


दक्षिण भारत को पहली वंदे भारत का तोहफा चेन्नई मैसूर के बीच मिला था. यह ट्रेन चेन्नई से सुबह 05:50 चलकर 401 किलोमीटर का सफर तय करते हुए यह 12.20 मिनट पर मैसूरु पहुंच जाती है.


6. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस


महाराष्ट्र के नागपुर से  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत देश की 6वीं वंदे भारत है. यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर हर दिन संचालित होती है. ट्रेन नागपुर से दिन में 2.05 मिनट पर चलकर शाम को 7.35 पर बिलासपुर पहुंचती है.


7. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस


हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत देश में चलने वाली सातवीं और बंगाल की पहली वंदे भारत है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन संचालित होती है. हावड़ा से सुबह 5.55 मिनट पर चलकर यह न्यू जलपाईगुड़ी दिन में 1.25 मिनट पर पहुंची है.


8. सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस


तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत देश की 8वीं वंदे भारत है. यह ट्रेन सिकंदराबाद से दिन में तीन बजे चलकर विशाखापट्टनम रात 11.30 पर पहुंचती है. रविवार को छोड़कर यह हफ्ते में सभी दिन चलती है.


9. मुंबई सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस


मुंबई सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में बुधवार  छोड़कर हफ्ते के छह दिन चलती है. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) से शाम 4.05 मिनट पर चलकर रात 10.40 मिनट पर सोलापुर पहुंचेगी.


10. मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस


मुंबई से शिरडी के बीच चलने वाली वंदे भारत देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन थी. यह मुंबई के CST से चलकर साईं नगर शिरडी जाती है. इस दोनों शहर के बीच की दूरी को ट्रेन केवल 5.20 घंटे में पूरा कर लेती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सातों दिन संचालित होती है.


11. हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस


यह वंदे भारत नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलती है. ट्रेन दोनों शहरों के बीच 700 किलोमीटर की दूरी को केवल 7 घंटे और 45 मिनट में पूरा कर लेती है. यह ट्रेन केवल शनिवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलती है. भोपाल से  सुबह 5.55 मिनट पर चलकर यह 1.45 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है.


12. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस


हैदराबाद के सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच में वंदे भारत 660 किलोमीटर का सफर केवल 8 घंटे 30 मिनट में पूरा कर लेती है. यह ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 6 बजे चलकर दिन में 2.30 बजे तिरुपति पहुंचती है. मंगलवार को छोड़कर यह हफ्ते के छह दिन ऑपरेट की जाती है.


13. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस


चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस के बीच चलने वाली वंदे भारत कुल 495 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 10 मिनट में पूरा कर लेती है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन दौड़ती है. कोयम्बटूर से सुबह 6 बजे चलकर यह चेन्नई सेंट्रल दिन में 12.10 मिनट पर पहुंचेगी.


14. अजमेर- दिल्ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस


अजमेर दिल्ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस जयपुर, अलवर और गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली को जाती है. यह राजस्थान की पहली वंदे भारत है. यह ट्रेन दिल्ली से अजमेर का सफर केवल 5 घंटे 15 मिनट मे पूरा कर लेती है.


15. तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस


तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की पहली और देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है. यह ट्रेन केरल के तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच संचालित होती है. तिरुवनंतपुरम से यह सुबह 5.20 मिनट पर चलकर 1.25 मिनट पर कासरगोड पहुंचती है. ट्रेन दोनों शहरों के बीच 586 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 5 मिनट में पूरा कर लेती है.


16. पुरा हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस


पीएम मोदी ने 19 मई को पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया था. ट्रेन गुरुवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन ऑपरेट होती है. 502 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाता है.


17. देहरादून-दिल्ली वंदे भारत


आज पीएम मोदी ने देश को 17वीं वंदे भारत का तोहफा दिया है. यह ट्रेन 29 मई से रेगुलर रूप से संचालित की जाएगी. ट्रेन 302 किलोमीटर का सफर 4.45 घंटे में पूरा कर लेगी.


ये भी पढ़ें-


नकली दूध-दही बेचने वालों की खैर नहीं! FSSAI देशभर में करेगा सर्वे, जानिए क्या है प्लान