Sixth Vande Bharat Express Train: भारतीय रेल (Indian Railway)  अबतक देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 5 वंदे भारत ट्रेन चला चुका है. वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बना हुई सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. अब तक रेलवे कुल 5 वंदे भारत ट्रेन ऑपरेट कर रहा है और जल्द ही छठी वंदे भारत ट्रेन पटरी (6th Vande Bharat Train) पर दौड़ने लगेगी. यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से महाराष्ट्र के नागपुर के बीच चलेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को करेंगे. इस ट्रेन के जरिए दोनों शहरें के बीच का सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा.


जानें ट्रेन का पूरा शिड्यूल-
पहले बिलासपुर-नागपुर (Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Train) के बीच सफर को पूरा करने के लिए 7 घंटे का वक्त लगता था जो अब केवल साढ़े पांच घंटे में पूरा हो जाएगा. यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे चलकर दिन में 12.15 बजे नागपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद यह दिन में 2 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 पर बिलासपुर पहुंच जाएगी. ऐसे में यात्रियों को इस ट्रेन के कारण अच्छी सुविधा मिल पाएंगी.


जानें ट्रेन के इस रूट में कितने होंगे स्टॉपेज
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को पूर्व-मध्य रेलवे (East Central Railway) ऑपरेट करेगी. ऐसे में फिलहाल यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया जैसे स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन की खास बात ये है कि यह अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं. इस ट्रेन को भारत में बनाया गया है और इसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. अबतक देश में कुल पांच वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. ये हैं दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई, नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन और चेन्नई-मैसुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन हैं.


वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को मिलती है खास सुविधाएं-
वंदे भारत ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे (Automatic Doors), जीपीएस सिस्टम (GPS System) और वाईफाई (Wifi) लगा है. वहीं ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) में यात्री के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है. 


ये भी पढ़ें-


IPO Update: केबल बनाने वाली यह कंपनी लाने जा रही अपना IPO, बाजार से जुटाएगी 11,000 करोड़ रुपये, जानें डिटेल