बदलने जा रहा है इस वंदे भारत का ट्रेन का शेड्यूल, अब 5 नहीं इतने स्टेशनों पर रूककर चलेगी गाड़ी
Vande Bharat: महाराष्ट्र और गुजरात को जोड़ने वाली इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को 30 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया था. अब तक पांच स्टेशनों पर रूककर चलने वाली ट्रेन को स्टॉपेज को बढ़ाया गया है.

Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने देश के तीसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव किया है. 30 सितंबर, 2022 को लॉन्च यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन महाराष्ट्र और गुजरात को कनेक्ट करती है. यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है, जो मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलती है. ट्रेन के मेनटेनेंस और ऑपरेशन की जिम्मेदारी पश्चिमी रेलवे (WR) जोन पर है.
अब पांच नहीं इतने स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलने वाली यह ट्रेन 520 किलोमीटर की दूरी 06:25 घंटे में तय करती है. बुधवार को छोड़कर यह ट्रेन हफ्ते में हर दिन चलती है. इस बीच यह ट्रेन पांच स्टेशनों में से होकर गुजरती है. हालांकि, जोनल रेलवे ने इसके स्टॉपेज में कुछ बदलाव किया है. अब यह ट्रेन पांच की जगह छह स्टेशनों पर रूकेगी- बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, आनंद जंक्शन और अहमदाबाद जंक्शन.
इतना है सफर के लिए किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल से 06:00 बजे रवाना होती है और 12:25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचती है. वापसी में, ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर कैपिटल से 14:05 बजे रवाना होती है और 20:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. 16 कोचों से बनी इस ट्रेन में बैठने के लिए एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की व्यवस्था है. मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर कैपिटल के बीच एसी चेयर कार में सफर करने का किराया 1255 रुपये है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यह 2435 रुपये है.
नई वंदे भारत ट्रेन का ऐलान
इस दौरान, भोपाल और लखनऊ के बीच एक और नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने की घोषणा कर दी गई है. इससे दोनों राजधानियों के बीच की दूरी 9-12 घंटे से 6-7 घंटे में सिमट जाएगी. इसका किराया भी प्रीमियम ट्रेनों की ही तरह होगा. इसके चलने से सबसे ज्यादा फायदा बीना, झांसी, कानपुर रुट के यात्रियों को होगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

