Vande Bharat Train: देश के हर क्षेत्र को सेमी हाई स्पीड ट्रेन के साथ जोड़ने के लिए रेलवे लगातार देशभर में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) की संख्या में इजाफे का प्रयास कर रहा है. अब तक कई राज्यों को इस रेलवे परियोजना से जोड़ा जा चुका है. पिछले कुछ महीनों में कई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा चुकी है. अब दक्षिण भारत (Vande Bharat Train in South India) को एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. टाइम्स नाऊ में छपी रिपोर्ट के अनुसार रेलवे तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के तिरुपति के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन (Secunderabad to Tirupati Vande Bharat Train) को शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन का संचालन 8 अप्रैल, 2023 को शुरू किया जाएगा.
सिंकराबाद-विशाखापट्टनम के बीच भी चलती है वंदे भारत ट्रेन
ध्यान देने वाली बात ये है कि यह दोनों तेलुगु राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी. इससे पहले 15 जनवरी से सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था. यह ट्रेन 698 किमी की दूरी महज 8 घंटे में पूरी कर लेती है. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन केवल चार स्टेशनों वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा जंक्शन और राजमुंदरी पर रुकती है.
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत का किराया कितना होगा?
सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बाकी ट्रेनों की तरह ही हफ्ते में 6 दिन चलेगी. फिलहाल, रेलवे ने इस ट्रेन के रूट, किराया और टाइमिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है. आगे आने वाले दिनों में रेलवे इस बारे में और जानकारी प्रदान करेगा.
तेलंगाना में चलेगी दो और वंदे भारत ट्रेन
गौरतलब है कि सिकंदराबाद-तिरुपति रूट के अलावा तेलंगाना में दो और रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन की प्लानिंग की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के काचीगुड़ा से बेंगलुरु और सिकंदराबाद से पुणे के बीच में वंदे भारत ट्रेनों को चलाए जाने की प्लानिंग है. फिलहाल इन ट्रेनों को कब तक शुरू किया जाएगा इसके लेकर रेलवे ने कोई जानकारी नहीं दी है. अब तक देश में कुल 10 वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेन के खास फीचर्स
वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी है. इसे सबसे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया गया था. इसके बाद से इस ट्रेन को देश के कई शहरों के बीच चलाया जा रहा है. इस ट्रेन की खास बात ये है कि यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है जिसे बढ़ाकर 200 किलोमीटर तक किया जा सकता है. इस ट्रेन को 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में केवल 52 सेकंड का समय लगता है. इसमें ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं. इसके साथ ही ऐसी सीटें हैं जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. यह ट्रेन सीसीटीवी कैमरे (CCV), पावर बैकअप, जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम (GPS Information System), वैक्यूम टॉयलेट जैसे कई सुविधाओं से लैस है.
ये भी पढ़ें-