Indian Railway: देहरादून से नई दिल्ली तक विस्टाडोम कोच से लैस वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, जानें विस्टाडोम कोच की खासियत
Indian Railway Update: भारतीय रेल देहरादून से वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रही है जिसमें विस्टाडोम कोच लगाये जा सकते हैं.
Indian Railway: देहरादून आने जाने वाले रेल यात्रियों का सफर बेहद सुहाना हो सकता है. दरअसल भारतीय रेल देहरादून से वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रही है जिसमें विस्टाडोम कोच लगाये जा सकते हैं. नई दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में भी विस्टाडोम कोच लगाये जाने का प्रस्ताव है.
ये भी पढ़ें: IRCTC: इस बार 25 दिसंबर को करें तिरुपति के दर्शन, फ्री में मिलेगी फ्लाइट और रहने की सुविधा, चेक करें डिटेल्स
विस्टाडोम कोच का प्रस्ताव
वंदे भारत ट्रेन को देहरादून से नई दिल्ली या उसके आगे किसी और गंतव्य स्टेशन तक चलाया जा सकता है. मुरादाबाद रेल मंडल से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है. जिसमें देहरादून से वंदे भारत ट्रेन चलाने व शताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच लगाया जाने से जुड़ी जानकारियां मांगी गई है. परिचालन विभाग इसकी विवरण बनाने में जुटा है.
ये भी पढ़ें: Tejas Express: अब हफ्ते में 5 दिन कर पाएंगे तेजस एक्सप्रेस का सफर, इस रूट पर बढ़ाए गए ट्रेन के फेरे
पारदर्शी होता है विस्टाडोम कोच
आपको बता दें विस्टाडोम पारदर्शी कोच होता है. कोच में बैठकर यात्री आकाश व दोनों ओर आसानी से बाहर का नजारा देख सकते हैं. यह आधुनिक तकनीक वाला कोच है. यह कोच नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी में भी लगाया जाना प्रस्तावित है.
विस्टाडोम कोच में बैठकर यात्री जब राजाजी नेशनल पार्क के रास्ते सफर कर रहे होंगे तो उन्हें जंगल में घुम रहे जानवरों को देख सकेंगे. आपको बता दें विस्टाडोम कोच का किराया एसी कोच से अधिक होता है.