...जब धीरूभाई अंबानी ने भरा अनिल अग्रवाल की पार्टी का पूरा बिल! वेदांता चेयरमैन ने सुनाया किस्सा
Anil Agarwal on Dhirubhai Ambani: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने धीरूभाई अंबानी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे उन्होंने अनिल की पार्टी का बिल भर दिया था.

Vedanta Anil Agarwal on Dhirubhai Ambani: वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) का नाम देश के शीर्ष उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल है. वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने बिजनेस के शुरुआती दिनों के संघर्षों के बारे में जानकारी देते रहते हैं. हाल ही में फेसबुक पर अनिल अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे दिग्गज उद्योगपति धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) उनकी मदद के लिए पार्टी में आए थे और बाद में उसका बिल भी भर दिया था.
धीरूभाई अंबानी ने ऐसे की मदद
अनिल अग्रवाल इस वीडियो में कहते हैं कि मैं बिहार से साल 1977 और 1978 के बीच बॉम्बे आया था, मुझे यह पता करना था कि यहां सबसे सक्सेसफुल लोग कौन हैं. उस समय सबकी जुबान पर एक ही व्यक्ति का नाम रहता था और वह नाम था धीरूभाई अंबानी का. मुझे धीरूभाई अंबानी से मिलना था, लेकिन समझ में नहीं आ रहा था कि उनसे मुलाकात कैसे होगी. फिर मैंने लोगों से पता किया तो जानकारी मिली कि वह ओबेरॉय के हेल्थ क्लब में जाते हैं, जहां कोई भी नहीं जा सकता है. फिर मैंने कोशिश की और कहा कि मुझे कोने में बिठा दो तो मुझे उन लोगों ने कोने में बिठा दिया. जब धीरूभाई अंबानी वहां आए तो मैंने धीरे से बोला धीरूभाई जी आपको मैं बिहारी जोक सुनाओ. उन्होंने इस पर मुस्कुराते हुए कहा कि कल तुम फिर आना. इसके बाद अनिल अग्रवाल ने जवाब दिया ठीक है.
लोन लेने में की मदद
अनिल अग्रवाल आगे कहते हैं कि उन दिनों मुझे अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 50 लाख रुपये लोन की आवश्यकता थी. मैं सिंडिकेट बैंक से बात कर रहा था. उनके चेयरमैन का नाम रघुपति था. मैंने चेयरमैन से कहा कि सर कल मैंने एक कॉकटेल पार्टी रखी है. चेयरमैन ने जवाब दिया कि मेरे पास समय नहीं है. फिर अनिल ने कहा कि इस पार्टी में कल धीरूभाई भी आ रहे हैं. इसके बाद चेयरमैन पार्टी में आने के लिए तैयार हो गया. अनिल अग्रवाल ने कहा कि धीरूभाई अंबानी ने उन्हें एंटरप्रेन्योर बनकर एक बहुत बड़ा चांस दिया.
अनिल की पार्टी का बिल धीरूभाई अंबानी ने चुकाया
इसके बाद अनिल अग्रवाल दोबारा हेल्थ क्लब गए हैं धीरूभाई अंबानी से कहा कि मुझे सिंडिकेट बैंक से लोन की आवश्यकता थी. इसलिए मैंने बैंक के चेयरमैन को अपनी पार्टी में बुलाया है, वह आने से मना कर रहे थें तो मैंने कह दिया कि इस पार्टी में धीरूभाई अंबानी भी आएंगे. यह सुनकर धीरूभाई बोले तू बहुत बदमाश है. इसके बाद वह बिना कुछ बोले वहां से निकल गए और अब अनिल अग्रवाल को चिंता होने लगी कि वह इस पार्टी में आएंगे या नहीं. अनिल को चौकाते हुए धीरूभाई अंबानी पार्टी में पहुंच गए. वह कुल 10 से 15 मिनट वहां रहे और इसके बाद निकल गए.
धीरूभाई के पार्टी से निकलने के बाद जब अनिल अग्रवाल ने बिल के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि पार्टी का बिल पहले ही दे दिया गया है. धीरूभाई अंबानी ने उस पार्टी का बिल जमा कर दिया था. धीरूभाई अंबानी के कारण अनिल अग्रवाल को सिंडिकेट बैंक से 50 लाख रुपये का लोन मिल गया जिससे उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की. धीरूभाई अंबानी ने इसके जरिए अपने बड़प्पन को साबित किया और मेरी बहुत बड़ी मदद की. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने दुनिया में नाम कमाया है उनमें वह खूबियां होती हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

