Vedanta Demerger Plan: वेदांता (Vedanta) के शेयरधारकों को फरवरी 2025 में खुशखबरी मिल सकती है. वेदांता के क्रेडिटर्स की अगले महीने बैठक होने वाली है जिसमें कंपनी के डिमर्जर प्लान (Demerger Plan) पर मुहर लग सकती है. वेदांता समूह अपने कारोबार के डिमर्जर की योजना पर काम कर रही है, जिसके अमल में आने के बाद बाजार पर उसके पांच नई कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होगी.


ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक वेदांता के क्रेडिटर्स की बैठक 18 फरवरी 2025 को संभावित है. कोर्ट के आदेश पर डिमर्जर प्लान को लेकर बैठक होगी.  क्रेडिटर्स से मंजूरी मिलने के बाद शेयरधारकों से डिमर्जर प्लान को लेकर मंजूरी ली जाएगी. साल 2023 में वेदांता ने एलान किया था कि कंपनी अपने एम्युमिनियम, ऑयल एंड गैस, पावर, स्टील और फेरस मटेरियल, बेस मेटल्स और मौजूदा लिस्टेड कंपनी को स्प्लिट करेगी.  


बनने वाली हैं ये 5 नई कंपनियां


मिनरल्स, एनर्जी एवं टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों में काम करने वाली वेदांता लिमिटेड की योजना छह स्वतंत्र कंपनियों में बदलने की है. योजना के अनुसार, डिमर्जर के अमल में आने के बाद जो कंपनियां अस्तित्व में आएंगी, वे इस प्रकार होंगी- वेदांता एलुमिनियम, वेदांता ऑयल एण्ड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एण्ड फैरस मटीरियल्स, वेदांता बेस मैटल्स और वेदांता लिमिटेड. उनमें से सभी के शेयर बाजार पर लिस्ट होंगे.


शेयरधारकों में इस तरह बंटेंगे शेयर


कंपनी की योजना के अनुसार, डिमर्जर होने के बाद जो पांच नए शेयर लिस्ट होंगे, उनके लिए मौजूदा निवेशकों को कंपनी शेयर आवंटित करेगी. योजना के मुताबिक, निवेशकों को वेदांता लिमिटेड के हर एक मौजूदा शेयर के बदले समूह की पांचों नई प्रस्तावित कंपनियों के एक-एक शेयर मिलेंगे. 


ऐसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन


इस खबर के बीच वेदांता का स्टॉक 15 जनवरी 2025 को 1 फीसदी के उछाल के साथ 435 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में वेदांता के स्टॉक ने 60 फीसदी, और 5 वर्षों में 170 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Gratuity Limit Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ गई ग्रेच्युटी, जानें अब रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा एकमुश्त रकम!