Dividend Stock: जरा सोचिए आपने किसी कंपनी का स्टॉक खरीदा और उस कंपनी ने निवेश के एक साल के भीतर डिविडेंड के जरिए ही 25 फीसदी का रिटर्न दे दिया हो तो फिर क्या कहने. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लिस्टेड अनिल अग्रवाल की मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने ये कमाल कर दिखाया है. वेदांता ने वित्त वर्ष 2022-23 में पांचवीं बार अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा की है. हाल ही में कंपनी ने 20.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.
वित्त वर्ष 2022-23 में वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के डिविडेंड देने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो एक साल पहले अगर किसी निवेशक ने वेदांता का शेयर खरीदा होगा तो उसके निवेश पर केवल डिविडेंड के जरिए 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. एक साल पहले वेदांता 400 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था. और बीते एक वर्ष में कंपनी ने 101.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है.
वेदांता के शेयर के डिविडेंड के जरिए दिए जाने वाले रिटर्न पर नजर डालें तो किसी भी निवेश पर इतना रिटर्न नहीं मिला है. पीपीएफ (PPF), ईपीएफ(EPF), बैंक फिकस्ड डिपॉजिट (Bank FD) से लेकर इक्विटी म्यूचुअल फंड ( Equity Mutual Fund) में मिवेश पर मिलने वाला रिटर्न सब इसके फीका साबित हुआ है. पीपीएफ पर लंबे समय से 7.10 फीसदी, रिटर्न मिल रहा है, तो ईपीएफ पर 8.15 फीसदी, बैंक डिपॉजिट पर 7 फीसदी रिटर्न केवल मिला है. इक्विटी म्यूचुअल फंड का तो बुरा हाल है क्योंकि बाजार में लगातार गिरावट ही देखने को मिल रही है.
इस वित्त वर्ष में कंपनी ने पहली बार 6 मई 2022 को 31.50 रुपये प्रति शेयर, 26 जुलाई को 19.50 रुपये, 29 नवंबर 2022 को 17.50 रुपये, 3 फरवरी 2023 को 12.50 रुपये और अब 7 अप्रैल 2023 को निवेशकों को 20.50 रुपये प्रति शेयर का भुगतान कर दिया जाएगा. 7 अप्रैल डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) फिक्स किया गया है.
ये भी पढ़ें