Vedanta Group: अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की वेदांता समूह  (Vedanta Group) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) के गृह प्रदेश गुजरात (Gujarat) में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट (Semiconductor Project) लगा सकती है. वेदांता समूह को सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार से फाइनैंशियल और नॉन-फाइनैंशियल सब्सिडी जिसमें कैपिटल एक्सपेंडिचर के अलावा सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की अनुमति मिल गई है. 


वेदांता समूह ताईवान (Taiwan) के फॉक्सकॉन ( Foxconn) के साथ मिलकर 20 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के नजदीक डिसप्ले और सेमीकंड्क्टर प्लांट इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा. वेदांता ने प्रोजेक्ट लगाने के लिए गुजरात सरकार से 99 सालों के लिए लीज पर 1,000 एकड़  जमीन की मांग की है. इसके अलावा समूह ने 20 सालों के लिए सस्ती दर पर पानी और बिजली की भी मांग की है.  


 प्रोजेक्ट को लेकर इस हफ्ते घोषणा की जा सकती है. जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एमओयू ( MOU) पर साइन कर औपचारिक एलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendra Bhai Patel) और वेंदाता समूह ( Vedanta Group) के अधिकारी शामिल हो सकते हैं.  


वेदांता और फॉक्सकॉन  के इस Semiconductor Projesct लगाने की रेस में महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक राज्य भी शामिल है. लेकिन महाराष्ट्र को पीछे छोड़ गुजरात ने ये बाजी मार ली है. सरकार का मानना है कि 2026 तक भारत का सेमीकंडक्टर मार्केट 63 अरब डॉलर का हो जाएगा जो 2020 में 15 बिलियन डॉलर का था. 


हाल के दिनों में पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी देखी गई थी जिसके बाद गाड़ियों का उत्पादन घट गया है तो इसका असर मोबाइल फोन, लैपटॉप कंप्यूटर पर भी देखा गया था. भारत सेमीकंडक्टर की सप्लाई के लिए आयात पर निर्भर है. लेकिन सरकार भारत में ही सेमीकंडक्टर मैन्युफैकचरिंग करने पर जोर दे रही है.  


ये भी पढ़ें


Jobs In Retail Sector: फेस्टिव सीजन आते ही रिटेल स्टोर्स एक दूसरे के कर्मचारियों पर डाल रही डोरे, 70% वेतन बढ़ोतरी का दे रही ऑफर!


Mutual Fund Calculator: जानिए कैसे म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक निवेश नहीं करने से निवेशकों को हुआ नुकसान!