वेदांता रिसोर्सेज ने अपने 37.2 करोड़ शेयरों के लिए एक ओपन ऑफर का ऐलान किया है. वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के प्रमोटरों ने शनिवार को 160 रुपये प्रति शेयर यानी बाजार में मौजूदा कीमत से 12 फीसदी की छूट पर कंपनी के 37.2 करोड़ शेयरों के लिए ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया. ओपन ऑफर कंपनी की दस फीसदी हिस्सेदारी के लिए है. डिलिस्टिंग की कोशिश में नाकाम रहने के बाद कंपनी ने यह फैसला किया है.


पूरा सौदा 5948 करोड़ रुपये का 


इस ओपन ऑफर के तहत वेदांता लिमिटेड लंदन स्थित पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की 37.2 करोड़ शेयर खरीदेगी जो इसकी दस फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. ओपन ऑफर जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी की भारतीय इकाई मैनेज करेगी. इसमें वेदांता की ओर कोई मिनिमम लेवल ऑफ एक्सेप्टेंशन नहीं रखी गई है. अगर वेदांता के शेयर होल्डर पूरे दस फीसदी के शेयर टेंडर्स को स्वीकार कर लेते हैं तो यह पूरा सौदा 5,948 रुपये का होगा.


जेपी मॉर्गन की इंडियन यूनिट करेगी ओपन ऑफर मैनेज 


कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वो अपनी इच्छा से ये ओपन ऑफर लेकर आई है. इसमें आगे कहा गया है कि ये सार्वजनिक घोषणा जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट ने की है, जो इस ऑफर की मैनेजर कंपनी है. इसमें ये जानकारी भी दी गई है इसमें कौन-कौन कंपनी शेयर खरीदेगी.


सैंपल फ्लैट को देखकर न लें कोई फैसला, खरीदार को लुभाने के लिए ये ट्रिक्स अपनाते हैं बिल्डर