Vegetable Prices Hike: टमाटर के बढ़ते हुए दाम कई दिनों से खबरों में हैं पर अब और सब्जियां भी महंगाई का झटका दे रही हैं. देश के कई राज्यों में आम से लेकर खास सब्जियों के दाम बेतहाशा महंगे हो चुके हैं और आम जनता को समझ नहीं आ रहा है कि इस महंगाई के करेंट को कैसे झेला जाए. कई राज्यों में रोजाना वाली सब्जियां भी इतने ज्यादा दामों पर मिल रही हैं कि लोगों के लिए खाना बनाना एक समस्या हो गया कि बनाएं तो कौनसी सब्जी- जो बजट को ना बिगाड़े.


पटना में सब्जियों के दाम आसमान पर


बिहार की राजधानी पटना में फूल गोभी और पत्ता गोभी जैसी सब्जियां 60 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही हैं. इतना ही नहीं अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्य भी सब्जियों के दामों में बढ़त को झेल रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पटना में तो मई की शुरुआत से ही सब्जियों के दाम चढ़ रहे हैं. जहां सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के रेट में आया है वहीं दूसरी सब्जियां भी महंगाई का करेंट दे रही हैं. फूलगोभी, पत्तागोभी से लेकर भिंडी जैसी सब्जियां के दाम लगभग दोगुने हो चुके हैं. मई में जो फूलगोभी 40 रुपये किलो थी जो अब 60 रुपये किलो पर है, पत्ता गोभी 30-40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो पर हैं. आलू और प्याज के दाम मई के 20 रुपये किलो से बढ़कर जुलाई में 30-35 रुपये किलो तक चढ़ चुके हैं.


पश्चिम बंगाल में भी सब्जियां महंगी


अन्य राज्य जिनमें सब्जियों-फलो के दाम चढ़ रहे हैं उनमें पश्चिम बंगाल का भी नाम है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सब्जियों के दाम 30-35 फीसदी तक उछल चुके हैं. एक हफ्ते पहले जो हरी मिर्चें 150 रुपये प्रति किलो पर थीं वो अब सीधा 300-350 रुपये प्रति किलो के रेट पर हैं. वहीं टमाटर तो 130-150 रुपये प्रति किलो की रेंज में बिक ही रहा है.


ओडिशा में भी बुरा हाल


ओडिशा में पिछले 15 दिनों में सब्जियों के दाम जोरदार तरीके से उछल गए हैं. टमाटर के रेट 140-160 रुपये किलो के बीच हैं तो हरी मिर्च के रेट 200 रुपये प्रति किलो पर हैं. अदरक तो और महंगा हो गया है और 300 रुपये किलो पर है.


दिल्ली में जनता परेशान


दिल्ली में सफल स्टोर तक में टमाटर के दाम 129 रुपये प्रति किलो पर हैं और यहां जनता ने इस सब्जी की खरीदारी कम कर दी है.


उत्तर प्रदेश का क्या है हाल


इसी तरह से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टमाटर के रेट 150 रुपये प्रति किलो तक चढ़ चुके हैं. टमाटर के दामों की बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों की सरकार से अपील है कि इस मामले में कुछ किया जाना चाहिए जिससे आम जनता को राहत मिल सके और वो कम से कम रोजाना के खाने की व्यवस्था तो सही दामों पर कर सके.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोना आज मामूली तेजी पर तो चांदी में दिख रही गिरावट, जानिए गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स