नई दिल्लीः सब्जियों के दाम में इस समय बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है और देश में लोगों को रोजाना की इस काम की वस्तु के लिए जेब काफी ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है. टमाटर प्याज जैसी हर घर में इस्तेमाल होने वाली सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम जनता के लिए अपना रसोई का बजट संभालना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.


प्याज-टमाटर के दाम आसमान पर
सब्जियों के मौजूदा दाम देखें तो इस समय प्याज के दाम 50 रुपये किलो तक जा पहुंचे हैं. टमाटर के दाम 75-80 रुपये के बीच हैं जो कि लोगों पर बेहद भारी पड़ रहे हैं. फूल गोभी चूंकि सर्दियों की सब्जी है लेकिन मंडियों में इसकी आमद शुरू हो गई है लेकिन इसके दाम तो आसमान पर हैं. फूल गोभी इस समय 100 रुपये किलो के दाम पर बिक रही है.


आलू भी नहीं रहा सस्ता
हर घर में रोजाना खाया जाने वाला आलू इस समय 30-35 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है जिसके कारण गृहणियों के सामने सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर वो कौनसी सब्जी का चुनाव करें जो उनके घर के बजट को भी न बिगाड़े और घर के सदस्यों के स्वाद की मांग को भी पूरा कर सके. वहीं अगर पहाड़ी आलू के दाम देखें तो ये 40 रुपये किलो से कम नहीं हैं.


कौनसी हैं सस्ती सब्जियां
सस्ती सब्जियों की बात करें तो इस समय सबसे सस्ती सब्जी भी लौकी है जो 30-40 रुपये किलो के बीच मिल पा रही है और तोरई के दाम भी इसी के आसपास हैं. इसके अलावा टिंडा जैसी हरी सब्जी भी 30-40 रुपये किलो के बीच मिल पा रही है. वहीं अरवी जैसी कम खाई जाने वाली सब्जी भी कुछ सस्ते दाम पर मिल रही है.


फलों का क्या है हाल
इस समय देखें तो फलों के बाजार में भी कीमतें तेज हैं और लोगों को फल भी सस्ते नहीं मिल पा रहे हैं. केला 50 से 60 रुपये दर्जन के भाव पर मिल रहा है और अमरूद की आमद शुरू होने के बाद इसके दाम कुछ कम हो रहे हैं लेकिन ये भी अभी 40-60 रुपये की रेंज के बीच मिल पा रहा है. सेब के दाम 80 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो के बीच हैं जो इसकी क्वालिटी के आधार पर अलग-अलग हैं.


कल आए महंगाई के आंकड़े
कल देश में थोक महंगाई दर के आंकड़ों में तेजी देखने को मिली है और ये मुख्य तौर पर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़े होने की वजह से हुआ है. साफ है कि खाद्य महंगाई दर में तेजी से होता इजाफा लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बन रहा है और इस कोरोना काल में लोगों के लिए उनकी दिक्कतें सब तरफ से बढ़ ही रही हैं.


ये भी पढ़ें


RBI आंकड़ा: कर्ज में 5.49% की बढ़ोतरी, बैंक जमा 10.92% बढ़ा

कोरोना महामारी के दौरान PF बना सहारा, खाताधारकों ने निकाले करीब 40 हजार करोड़ रुपये