Tomato Price: टमाटर के लगातार बढ़ते दाम लोगों के चेहरों को लाल बना रहे हैं और देश के कुछ राज्यों में इसके दाम 100 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो चले हैं. टमाटर के भाव क्या हैं ये जानकर लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है और उन्हें अपनी रसोई के बजट के बिगड़ने के आसार नजर आ जाते हैं. इस मामले में लाचारी इसलिए ज्यादा नजर आती है क्योंकि देश के जिन हिस्सों से टमाटर आता है वहां हालात खराब हैं और खुद उनकी जरूरतों की सब्जियां दूसरे राज्य से आ रही हैं. 


2 महीने के लिए टमाटर रहेगा महंगा
इसी मामले में अब क्रिसिल रिसर्च ने बीते हफ्ते में एक रिपोर्ट निकाली है और कहा है कि अगले 2 महीने यानी दिसंबर और जनवरी में टमाटर के दाम नीचे आने की कोई संभावना नहीं है. दरअसल देश के दक्षिणी राज्यों में इस समय असामान्य बारिश हो रही है और इसकी वजह से टमाटर की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है. 


बारिश बनी मुख्य वजह
नवंबर में टमाटर के दाम देखें तो इसमें 142 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है और करीब 150 फीसदी की तेजी के चलते टमाटर के दाम बेतहाशा उंचाई पर जा पहुंचे हैं. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में इस बार सामान्य से कई फीसदी ज्यादा बारिश होने की वजह से टमाटर की पैदावार घट गई है.


आलू, भिंडी, प्याज के कैसे रहेंगे दाम- यहां जानें
क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में अन्य सब्जियों पर भी राय दी है और जहां इसमें बताया है कि प्याज के दाम आगे चलकर कम हो सकते हैं वहीं आलू के दाम में अगले डेढ़-दो महीने में इजाफा देखा जाएगा. भिंडी की कीमत भी अगले एक महीने में कम हो सकती हैं. अभी तक उत्तरी-पूर्वी मानसून लौटा नहीं है और इसके लौटने के बाद ही स्थितियां सामान्य होंगी और सब्जियों की कीमतों में स्थिरता आएगी.


ये भी पढ़ें


LIC Bima Jyoti: सालाना रिटर्न की गारंटी वाली एलआईसी की बीमा ज्योति योजना, जानिए निवेश से क्या-क्या मिलेंगे फायदे?


Sovereign Gold Bond: सस्ते में सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका और कहां ! जानें स्कीम से जुड़ी सारी बातें