Adani Airport Holdings Ltd: डोमेस्टिक ऐनालिस्ट वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) ने Adani Group की सब्सिडियरी कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (Adani Airport Holdings Ltd) को लेकर शानदार रिपोर्ट जारी की है. अपनी रिपोर्ट में वेंचुरा ने कहा है कि एयरपोर्ट बिजनेस में काम कर रहा अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह देश के कई एयरपोर्टों का संचालन कर रहा है. हवाई यात्राओं की बढ़ती संख्या के साथ यह अडानी ग्रुप के रेवेन्यू में इजाफा कर रहा है.
वेंचुरा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और परिशोधन से पहले की कमाई में और भी तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है, जो 46.7 फीसदी की औसत वार्षिक वृद्धि (CAGR) की दर से होगी. जबकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 1,885 आधार अंकों की बढ़त के साथ 51.3 फीसदी होने का अनुमान है.
एयरपोर्ट मैनेजमेंट में देश की सबसे बड़ी कंपनी
वेंचुरा ने कहा, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड एयरपोर्ट संचालन के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी है, जो हवाई यात्रा की बढ़ती मांग और गैर-यात्री राजस्व के विस्तार के साथ अधिक मुनाफा कमाने के लिए तैयार है. इस वक्त अडानी ग्रुप भारत में आठ एयरपोर्टों का काम संभाल रहा है. कंपनी की पैसेंजर ट्रैफिक में लगभग 23 फीसदी और एयर कार्गो में 33 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है. इसी के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अडानी ग्रुप को अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और मेंगलुरू एयरपोर्टों को 50 साल के लिए पट्टे पर दिया है.
अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए तैयार अडानी ग्रुप
वेंचुरा के मुताबिक, भारत में एविएशन मार्केट अभी भी अपनी विकास क्षमता के शुरुआती चरण में है और अडानी ग्रुप बढ़ते अवसरों के साथ अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए तैयार है. भारत में अभी भी प्रति व्यक्ति हवाई यात्रा दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कम है. हालांकि, वित्त वर्ष 2027 तक इसमें भारी वृद्धि होने की संभावना है. इसके लिए UDAAN योजना और पर्यटन बुनियादी ढा़ंचे में सुधार का काम जारी है.
ये भी पढ़ें: Cochin Shipyard: क्या करती है कोचीन शिपयार्ड कंपनी? अडानी से मिला है बड़ा ऑर्डर
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)