IPO News 2022: साल 2021 में कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों मालामाल बनाया है. अगर आप इस साल कमाई के मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं तो अगले साल यानी 2022 में भी कई मौके मिल सकते हैं. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes and Tubes Limited) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं. दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ के तहत वीनस पाइप्स 50.74 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी.


क्षमता विस्तार पर होगा पैसे का इस्तेमाल
निर्गम से जुटाए गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की क्षमता विस्तार पर किया जाएगा. इससे कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने और सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति में मदद मिलेगी. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील की पाइप एवं ट्यूब बनाने वाली कंपनी है. वीनस ब्रांड के तहत यह विभिन्न क्षेत्रों को अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है.


BSE और NSE पर होगी लिस्टिंग
आईपीओ के बाद इसकी बीएसई एवं एनएसई दोनों ही शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की योजना है. भारत में अगले साल 2022 में 1 ट्रिलियन से अधिक के आईपीओ (IPO) आने की तैयारी है. 


63 कंपनियों ने पेश किए आईपीओ
इसके अलावा 63 भारतीय कंपनियों ने 2021 में मे बोर्ड आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.19 ट्रिलियन रुपये जुटाए. यह 2020 में 15 आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए 26,613 करोड़ का 4.5 गुना है और 2017 में पिछले सर्वश्रेष्ठ 68,827 करोड़ से लगभग दोगुना है.


जानिए क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात करें तो वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स देश में बढ़ते स्टेनलेस स्टील पाइप व ट्यूब मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर का कारोबार करती है. ‘वीनस’ के तहत कंपनी अलग-अलग सेक्टरों में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है, जिसमें केमिकल्स, इंजीनियरिंग, फर्टिलाइजर, फार्मास्यूटिकल्स, पावर, फूड प्रोसेसिंग, पेपर और ऑयल एंड गैस शामिल हैं. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)