IPO News Update: आज से मार्केट में 2 और कंपनियों के आईपओ ओपन हो गए हैं. अगर आप भी पुराने आईपीओ में पैसा लगाने से चूक गए हैं या फिर आपका निवेश का प्लान है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है. आज से यानी 11 मई से मार्केट में लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery IPO) और स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी वीनस पाइप्स और ट्यूब (Venus Pipes and Tubes IPO) का आईपीओ ओपन हो गया है. दोनों ही कंपनियों में निवेशक 13 मई तक पैसा लगा सकते हैं. पैसा लगाने से पहले चेक करें डिटेल्स-


डेल्हीवरी आईपीओ (Delhivery IPO Details)



  • मिनिमम निवेश - 13890 रुपये

  • कितने शेयर्स मिलेंगे - 30 शेयर्स

  • कब हो गया ओपन - 11 मई 2022

  • कब होगा क्लोज - 13 मई 2022

  • इश्यू साइज - 5235 करोड़

  • प्राइस बैंड - 462-487 रुपये 


जानें क्या है कंपनी का कारोबार?
डेल्हीवरी एक लॉजिस्टिक कंपनी है. यह कंपनी भारत में कंरीब 88 पिनकोड पर डिलीवरी की सुविधा देती है. यह एक गुड़गाव की कंपनी है. कंपनी के एंकर निवेशकों की बात करें तो वह ICICI Pre फ्लेक्सीकैप फंड, HDFC लार्ज और मिडकैप फंड, SBI और IIFL समेत कई निवेशक शामिल हैं. 


वीनस पाइप्स और ट्यूब  (Venus Pipes and Tubes IPO)



  • मिनिमम निवेश - 14260 रुपये

  • कितने शेयर्स मिलेंगे - 46 शेयर्स

  • कब हो गया ओपन - 11 मई 2022

  • कब होगा क्लोज - 13 मई 2022

  • इश्यू साइज - 165.35 करोड़

  • प्राइस बैंड - 310-326 रुपये 


कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?
आपको बता दें कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट 19 मई को फाइनल कर सकती है. वहीं, कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 24 मई को मार्केट में हो सकती है. इस इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने और हॉलो पाइप बनाने के बैकवार्ड इंटीग्रेशन में करेगी. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. 


क्या है कंपनी का कारोबार?
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील पाइप बनाने का काम करती है यह गुजरात की कंपनी है. इसके अलावा यह अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात भी करती है. यह कंपनी वीनस ब्रांड नाम से केमिकल, इंजीनियरिंग, खाद, फार्मा, पॉवर, फूड प्रोसेसिंग, पेपर और तेल व गैस सेक्टर को अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. भारत के अलावा कंपनी इजराइल, ब्रिटेन और ब्राजील समेत करीब 18 देशों में कारोबार करती है. 


यह भी पढ़ें: 
Paytm की Tap to Pay Service के जरिए बिना इंटरनेट भी पेमेंट करने की मिलेगी फैसलिटी


India Best CEO: जानिए कैसे एक इंटर्न से टाटा संस के चेयरमैन बने मैराथन मैन 'नटराजन चंद्रशेखरन'