Veranda Learning Solutions IPO: Veranda Learning Solutions के आईपीओ की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर तेजी के साथ हुई है.  मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग  14.60 फीसदी की बढ़त के साथ 157 रुपये पर हुई. हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर की लिस्टिंग 8.7 फीसदी की गिरावट का साथ 125 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. फिलहाल 20 फीसदी की बढ़त के साथ शेयर 164 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.  


Veranda Learning Solutions का आईपीओ 137 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. कंपनी 200 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी जो 29 से 31 मार्च के बीच खुला और 3.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवशकों के लिए रिजर्व कोटा 10.76 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था तो गैर-संस्थागत निवेशकों को कोटा 3.87 फीसदी और संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटो 2.02 फीसदी गुना सब्सक्राइब हुआ था. 


वित्त वर्ष 2020-21 के लिए  में Veranda को 2.54 करोड़ रुपये के राजस्व पर 8.3 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. जबकि सितंबर 2021 को समाप्त छह महीने में 15.46 करोड़ रुपये के राजस्व पर इसका घाटा 18.3 करोड़ रुपये रहा था. डायवर्सिफाइड और इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोवाइडर आईपीओ से जुडाये गए रकम के जरिए कर्ज वापस करेगी.  Edureka के अधिग्रहण के लिए भुगतान करने पर रकम खर्च करने के अलावा विस्तार योजना पर फोकस रहेगा. आपको बता दें Veranda Learning Solutions संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन, बैंकिंग, इंश्योरेंस, रेलवे और चाटर्ड  अकाउंटेंसी की परीक्षा की तैयारी के लिए शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स कराती है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 
Multibagger Stock: 36 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 2 सालों में 1 लाख बन गए 18 लाख!


Indian Railways: रेलवे ने 13 से 19 अप्रैल तक रद्द कर दी कई ट्रेनें, आपने भी कराया है रिजर्वेशन तो जल्दी करें चेक