इंतजार खत्म| रिलायंस के वायकॉम 18 ने जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन पर किया कब्जा
Viacom18 & Jio Hotstar: अब जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन को वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत रिकॉर्ड में देखा जा सकता है.
Viacom18: रिलायंस इंडस्ट्रीज की वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आखिरकार jiohotstar.com (जियोहॉटस्टार डॉटकॉम) डोमेन पर कब्जा कर लिया है. महीनों लंबे चले कानूनी और कमर्शियल विवाद के बाद आखिरकार ये मामला सुलझ गया और अब जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन को वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत रिकॉर्ड में देखा जा सकता है, जिसका हैडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है. रिलायंस जियो और द वॉल्ट डिज्नी ने ऑफिशियल तरीके से अपने मीडिया बिजनेस के मर्जर की घोषणा अक्टूबर के महीने में की थी.
डोमेन का दिल्ली से दुबई और फिर मुंबई तक का सफर
जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन को पहले दिल्ली के एक इंजीनियर ने रजिस्टर करा रखा था जिसने बाद में इसका मालिकाना हक दुबई में रहने वाले दो बच्चों के नाम कर दिया था. जैनम और जीविका नाम के ये भाई-बहन दोनों दुबई में अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर के तौर पर चर्चित हैं. दिल्ली के इंजीनियर ने डोमेन नेम के बदले में उसकी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के खर्चों को देखने के लिए रिलायंस से कहा था. खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसे नकार दिया और उस समय दुबई के भाई-बहन ने इसका अधिकार अपने पास ले लिया.
जैनम-जीविका ने डोमेन का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज को सौंपा
जैनम और जीविका ने डोमेन का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज को सौंपने से पहले कोई शर्त नहीं रखी और इसे बिना किसी रकम के बदले रिलायंस इंडस्ट्रीज को दे दिया. इस तरह jiohotstar.com डोमेन ने दिल्ली-दुबई और फिर मुंबई तक का सफर तय किया है. अब वायकॉम 18 ने इसे ले लिया है और रिकॉर्ड्स के मुताबिक इसे मनीष पेनुली के तहत चलाया जाएगा जो वायकॉम 18 के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर कार्य करेंगे.
वायकॉम 18 मीडिया को जानें
वायकॉम 18 मीडिया के तहत टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म और फिल्म प्रोडक्शन कंटेट मुहैया कराया जाता है. ये रिलायंस इंडस्ट्रीज टीवी 18 और पैरामाउंट ग्लोबल (पूर्व में वायकॉम सीबीएस) के बीच का जॉइंट वेंचर है.
ये भी पढ़ें
Swiggy: कस्टमर्स को लगेगा झटका, स्विगी इंस्टामार्ट से सामान मंगाना होगा महंगा, बढ़ेगा ये चार्ज