आधार कार्ड पर लिखे VID नंबर का क्या मतलब होता है, इस काम में होता है इस्तेमाल
Aadhar Virtual ID: वर्चुअल 16 अंकों की एक डिजिट होती है, जो आपके आधार से लिंक होती है और यह आपके आधार से जुड़ी जानकारी को सिक्योर रखती है ताकि कोई और उसे एक्सेस नहीं कर पाए.
Aadhar Virtual ID: आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है. यह देश के नागरिकों के लिए पहचान पत्र है. आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है क्योंकि हर जगह आईडी प्रूफ के तौर पर इसकी डिमांड की जाती है. आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI एक 16 अंकों का अस्थायी कोड भी जारी करता है, जिसका इस्तेमाल वेरिफिकेशन के समय किया जाता है. वर्चुअल आईडी के तौर पर 16 अंकों की डिजिट आधार नंबर से लिंक होता है. यानी कि मोटे तौर पर वर्चुअल आईडी के 16 नंबर आपके आधार के 12 नंबर का विकल्प होता है.
वर्चुअल आईडी कई बार कर सकते हैं जनरेट
वर्चुअल आईडी नंबर फिक्स्ड नहीं होता. यह टेम्पररी इसलिए होता है क्योंकि आप इसे ऑनलाइन जितनी बार चाहे जेनरेट कर सकते हैं. यह आपके आधार कार्ड की सुरक्षा के साथ इसके साथ फ्रॉड होने के जोखिम को भी कम करता है.
वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल आमतौर पर ई केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है. कई बार इसके लिए हम ऑनलाइन पोर्टल पर आधार नंबर भरते हैं, तो एजेंसी के लिए आपके आधार से जुड़ी सारी जानकारी को एक्ससे करना आसान हो जाता है, लेकिन जब आप वर्चुअल आईडी को भरते हैं, तो आईडी प्रूफ देने का आपका मकसद भी पूरा हो जाता है और इसके जरिए आपकी आधार से जुड़ी जानकारी को कोई एक्सेस भी नहीं कर पाता है.
वर्चुअल आईडी से आधार रहता है सिक्योर
कई बार आधार से जुड़ी जानकारी के लीक होने की खबरें कथित रूप से सामने आई है इसलिए लोगों की इस परेशानी को सुलझाने के मकसद से UIDAI ने वर्चुअल आईडी का कॉन्सेप्ट लेकर आया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आधार नंबर से VID जरूर जनरेट किया जा सकता है, लेकिन VID से आधार नंबर का पता आप नहीं लगा सकते हैं. VID की एक और खासियत यह है कि इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं है. यानी कि यह तब तक वैलिड रहता है जब तक कि आप कोई नया VID जेनरेट नहीं कर लेते हैं.
वर्चुअल आईडी जनरेट करना बेहद आसान
वर्चुअल आईडी को जनरेट करना भी बेहद आसान है. इसके लिए आप या तो UIDAI के Official Site पर जाएं या mAadhar App का इस्तेमाल करें. UIDAI की साइट पर जाकर Aadhar Services के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Virtual ID (VID) Generator पर क्लिक करें. इसके अलावा, आप चाहें तो डायरेक्ट myaadhaar.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID लिंक पर जाकर 12 अंकों का अपना वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे तय होता है किसी के पैन कार्ड का नंबर, हर अल्फाबेट के पीछे छिपा है एक मतलब