Vietjet Air Ticket Offer: अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपको काम की है. वियतजेट (Vietjet) एयरलाइन आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के जरिए आप केवल 9 रुपये के शुल्क में विदेश की यात्रा कर सकते हैं. इस स्पेशल ऑफर (Vietjet Air) के तहत यात्रियों के लिए बुकिंग की फैसिलिटी शुरू हो चुकी है. यह ऑफर 4 अगस्त 2022 से लेकर 26 अगस्त 2022 तक के लिए वैलिड (Vietjet Airline Offers) है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको बुकिंग भारत के कई शहरों से वियतनाम (vietnam) के बीच होनी चाहिए.


प्रमोशनल टिकट ऑफर कब तक वैलिड
आप 4 से 26 अगस्त 2022 तक के बीच बुकिंग करने पर आपको इस ऑफर (vietnam-India Offer) का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही यात्रा की तारीख 15 अगस्त 2022 से लेकर 26 मार्च 2023 तक की होनी चाहिए. तभी आपको सस्ते टिकट का फायदा मिल पाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने कुल भारत से वियतनाम (vietnam-India Flight Offer) जाने वाले 30,000 से अधिक टिकट पर यह ऑफर दिया है.


वियतनाम में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया ऑफर
हर साल भारत से बड़ी संख्या में यात्री वियतनाम घूमने को जाते हैं. वहां का खूबसूरत तटीय शहर डा नांग भारतीय टूरिस्ट को अपनी तरफ बहुत आकर्षित करता है. वियतनाम पूरी दुनिया में एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Free Destination) के रूप में उभर रहा है. इसके साथ ही वियतनाम ने भारत से वीजा एप्लीकेशन (Vietnam Flight Offer) के प्रोसेस को भी बहुत आसान बना दिया है.


इन रूट्स पर फ्लाइट करेंगी ऑपरेट
भारत के कई बड़े शहरों से वियतनाम के लिए फ्लाइट्स अपरेट करेगी. 17 और 18 अक्टूबर 2022 में मुंबई और दिल्ली से दा नांग फ्लाइट चलेगी. इसके साथ ही 28 और 29 नवंबर को देश के कई शहर जैसे अहमदाबाद (Ahmedabad), हैदराबाद (Hyderabad), बेंगलुरु (Bengaluru), मुबंई (Mumbai), दिल्ली (Delhi) और वियतनाम के बीच फ्लाइट ऑपरेट करेगी. 


ये भी पढ़ें-


Amazon-Indian Railways: अमेजन इंडिया ने भारतीय रेलवे से किया करार, दो दिन में पूरे भारत में हो जाएगी सामान की डिलीवरी


Railway Update: आज रेलवे ने कुल 126 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 डायवर्ट! चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस