Layoff News: वैश्विक मंदी का असर अब टेक सेक्टर (Tech Sector) के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों पर भी पड़ने लगा है. वियतनाम (Vietnam) की सबसे बड़ी जूते बनाने वाली कंपनी पौ चेन जो (PouYuen) नाइकी (Nike) और एडिडास (Adidas) जैसे ब्रांड्स के के लिए जूते बनाती है वह अब बड़े पैमाने पर छंटनी (Layoffs) करने जा रही है. APF की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जानकारी दी कि कम होते ऑर्डर के कारण इस महीने के अंत तक हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा.


क्यों की जा रही छंटनी?


वियतनाम फुटवियर, कपड़े और फर्नीचर का सबसे बड़ा निर्यातक देश है. अमेरिका और यूरोप में छाई मंदी (Recession in America and Europe) और महंगाई के कारण दैनिक खर्च में बहुत बढ़ोतरी हुई है. लोगों ने कपड़े और जूते की खरीदारी में कटौती कर दी है. ऐसे में इसका असर इस इंडस्ट्री और इसमें काम करने वाले लोगों पर पड़ा है. नाइकी (Nike) और एडिडास (Adidas) जैसे ब्रांड्स के लिए जूते बनाने वाली कंपनी पौ चेन वियतनाम जो ताइवान की पौ चैन ग्रुप का एक ही एक यूनिट है उसने लोकल अधिकारियों को जानकारी दी है कि कंपनी अपने 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. इस महीने के अंत तक छंटनी की शुरुआत कर दी जाएगी.


कितने लोगों को नौकरी देती है कंपनी


ध्यान देने वाली बात ये है कि पौ चैन ग्रुप ने वियतनाम में साल 1996 में अपने यूनिट की शुरुआत की थी. साल 1996 से अब तक कंपनी द्वारा अबतक की सबसे बड़ी छंटनी की गई है. इसमें कुल 50,000 से अधिक लोग काम करते हैं. कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2023 में कुल 3,000 स्थाई कर्मचारियों और 3,000 अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.


Ho Chi Minh City लेबर डिपार्टमेंट के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को मिल रहे कम ऑर्डर के कारण प्रोडक्शन में कमी दर्ज की गई है. ऐसे में कंपनी अपनी खर्च को कम करने के लिए वर्कफोर्स में भी कटौती कर रही है. अमेरिका और यूरोप की मंदी का असर वियतनाम के फूड प्रोसेसिंग, कपड़े, जूते और फर्नीचर इंडस्ट्री पर पड़ा है. पिछले साल पौ चेन ने 20,000 कर्मचारियों को पेड लीव पर भेज दिया था.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कहां कम और ज्यादा हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपने शहर में फ्यूल रेट्स