नई दिल्लीः भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत वापस लाया जा सकता है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से इस बात की खबर आई है कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत वापस लाया जा सकता है क्योंकि ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हालांकि जांच एजेंसी ने माल्या को भारत लाये जाने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है.


विजय माल्या पर है 9000 करोड़ रुपये का बकाया
देश के करीब 17 बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन चुकाए बिना किंगफिशर एयरलाइंस का मालिक विजय माल्या साल 2016 की 2 मार्च को भारत छोड़कर विदेश भाग गया था. पिछले कुछ सालों से विजय माल्या ब्रिटेन में ही बसा हुआ है और उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई को लेकर भारतीय जांच एजेंसिया काम कर रही थीं. भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटेन की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है.



14 मई को ब्रिटेन में खारिज हुई थी विजय माल्या की याचिका
बता दें कि ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में विजय माल्या की वो याचिका खारिज हो गई थी जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ गुहार लगाई थी. ब्रिटेन की अदालत ने उसके भारत प्रत्यर्पण के लिए 14 मई को आखिरी मुहर लगा दी थी. माल्या की याचिका खारिज होने के बाद उसके भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया था.





ऑर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है
विजय माल्या को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है क्योंकि ब्रिटेन की अदालत को इसी जेल के बारे में जानकारी दी गई थी कि यहां विजय माल्या को रखे जाने के सारे इंतजाम हैं और उसकी सुरक्षा वहां चाक-चौबंद रहेगी.


2018 में ब्रिटेन की अदालत ने मांगा था ब्यौरा
गौरतलब है कि अगस्त 2018 में विजय माल्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय जांच एजेंसियों से कहा था कि वो उस जेल का विस्तृत विवरण दें जहां प्रत्यर्पण के बाद माल्या को रखा जाएगा. इसका जवाब देते हुए भारत की जांच एजेंसियों ने मुंबई की आर्थर रोड जेल की एक सेल का वीडियो ब्रिटेन की अदालत को मुहैया कराया था.