Vijay Mallya-Lalit Modi: विजय माल्या ने क्यों ललित मोदी से कहा, 'हमें ठहराया गया गलत'!
Vijay Mallya-Lalit Modi News: ललित मोदी ने विजय माल्या को जन्मदिन की बधाई दी तो माल्या ने धन्यवाद देते हुए कहा, हम दोनों को उस देश में गलत ठहराने की कोशिश की गई जिसके लिए हमने कुछ करने की कोशिश की.
Vijay Mallya-Lalit Modi Update: सोशल मीडिया में आर्थिक भगोड़े ललित मोदी के पोस्ट बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दूसरे आर्थिक भगोड़े विजय माल्या को जन्मदिन पर बधाई दी है. भारत सरकार विजय माल्या और ललित मोदी दोनों ही के प्रत्यर्पण में जुटी है.
ललित मोदी ने विजय माल्या को बोला हैप्पी बर्थडे
विजय माल्या के 69वें जन्मदिन के मौके पर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन रहे ललित मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में उन्हें बधाई देते हुए लिखा, मेरे दोस्त विजयमाल्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा, जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, हम दोनों ने इस समय को देखा है और ये भी बीत जाएगा. आने वाला साल आपका साल हो. और आप प्यार और हंसी से घिरे रहें. ललित मोदी के इस बधाई संदेश पर विजय माल्या ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, धन्यवाद मेरे प्रिय दोस्त. हम दोनों को उस देश में गलत ठहराने की कोशिश की गई है जिसके लिए हमने कुछ करने की कोशिश की.
Wishing you my friend #vijaymallya a very #happybirthday - life sure has its ups and downs we have both seen it. This too shall pass. May the year ahead be your year. And you are surrounded by love and laughter. Big big hug 🤗🥰🙏🏽@TheVijayMallya pic.twitter.com/ca5FyMFnqr
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) December 18, 2024
विजय माल्या ने ज्यादा कर्ज वसूलने पर सवाल किए खड़े
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में दिए गए उस बयान जिसमें उन्होंने कहा कि विजय माल्या पर 6302 करोड़ रुपये के बकाये कर्ज के लिए 14,131.6 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई है. वित्त मंत्री के इस बयान उसके बाद विजय माल्या ने अपने पोस्ट में लिखा डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल ने किंगफिशर पर 6203 करोड़ रुपये के कर्ज होने फैसला सुनाया था जिसमें 1200 करोड़ रुपये ब्याज शामिल है. लेकिन वित्त मंत्री ने संसद में बताया कि ईडी, बैंक ने मुझसे 6203 करोड़ रुपये के कर्ज की जगह 14,131.60 करोड़ रुपये की रिकवरी की है और मैं अभी भी इकोनॉमिक ऑफेंडर बना हुआ हूं.
The Debt Recovery Tribunal adjudged the KFA debt at Rs 6203 crores including Rs 1200 crores of interest. The FM announced in Parliament that through the ED,Banks have recovered Rs 14,131.60 crores from me against the judgement debt of Rs 6203 crores and I am still an economic…
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 18, 2024
विजय माल्या ने कहा, जब तक ईडी और बैंक ये कानूनी तौर पर जस्टिफाई नहीं कर देते कि बकाये कर्ज से दोगुना वसूली वे कैसे कर सकते हैं, मैं राहत पाने का हकदार हूं और मैं इसके लिए लड़ूंगा.
ये भी पढ़ें