Vijay Mallya-Lalit Modi Update: सोशल मीडिया में आर्थिक भगोड़े ललित मोदी के पोस्ट बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दूसरे आर्थिक भगोड़े विजय माल्या को जन्मदिन पर बधाई दी है. भारत सरकार विजय माल्या और ललित मोदी दोनों ही के प्रत्यर्पण में जुटी है. 


ललित मोदी ने विजय माल्या को बोला हैप्पी बर्थडे 


विजय माल्या के 69वें जन्मदिन के मौके पर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन रहे ललित मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में उन्हें बधाई देते हुए लिखा, मेरे दोस्त विजयमाल्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा, जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, हम दोनों ने इस समय को देखा है और ये भी बीत जाएगा. आने वाला साल आपका साल हो. और आप प्यार और हंसी से घिरे रहें. ललित मोदी के इस बधाई संदेश पर विजय माल्या ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, धन्यवाद मेरे प्रिय दोस्त. हम दोनों को उस देश में गलत ठहराने की कोशिश की गई है जिसके लिए हमने कुछ करने की कोशिश की.






विजय माल्या ने ज्यादा कर्ज वसूलने पर सवाल किए खड़े 


इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में दिए गए उस बयान जिसमें उन्होंने कहा कि विजय माल्या पर 6302 करोड़ रुपये के बकाये कर्ज के लिए 14,131.6 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई है. वित्त मंत्री के इस बयान उसके बाद विजय माल्या ने अपने पोस्ट में लिखा डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल ने किंगफिशर पर 6203 करोड़ रुपये के कर्ज होने फैसला सुनाया था जिसमें 1200 करोड़ रुपये ब्याज शामिल है. लेकिन वित्त मंत्री ने संसद में बताया कि ईडी, बैंक ने मुझसे 6203 करोड़ रुपये के कर्ज की जगह 14,131.60 करोड़ रुपये की रिकवरी की है और मैं अभी भी इकोनॉमिक ऑफेंडर बना हुआ हूं. 






विजय माल्या ने कहा, जब तक ईडी और बैंक ये कानूनी तौर पर जस्टिफाई नहीं कर देते कि बकाये कर्ज से दोगुना वसूली वे कैसे कर सकते हैं, मैं राहत पाने का हकदार हूं और मैं इसके लिए लड़ूंगा. 


ये भी पढ़ें 


Remittances In 2024: 129 बिलियन डॉलर रेमिटेंस हासिल करने के साथ भारत दुनिया में टॉप पर, चीन-पाकिस्तान है बहुत पीछे