CEO Of Paytm : विजय शेखर फिर बने पेटीएम के MD और CEO, 99.67 फीसद शेयरधारकों ने पक्ष में किया मतदान
Vijay Shekhar Sharma ने पेटीएम की वार्षिक आम बैठक में एक बार फिर से निवेशकों का दिल जीत लिया है. अब वह सीईओ के पद पर बने रहेंगे. 99.67% शेयरधारकों ने विजय शेखर के पक्ष में ही अपना वोट किया है.
![CEO Of Paytm : विजय शेखर फिर बने पेटीएम के MD और CEO, 99.67 फीसद शेयरधारकों ने पक्ष में किया मतदान Vijay Shekhar again became the MD and CEO of Paytm shareholders voted in favor CEO Of Paytm : विजय शेखर फिर बने पेटीएम के MD और CEO, 99.67 फीसद शेयरधारकों ने पक्ष में किया मतदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/b0de6b42db8966a8ac0f908aedac1ac71661089341166504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Shekhar Sharma Reappointed Paytm MD and CEO : विजय शेखर शर्मा को एक बार फिर देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Digital Payment Company Paytm) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) पद पर बरक़रार रखा गया है. यानि अब उनकी कुर्सी बच गई है. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के लिए आज का दिन बेहद अहम था. पेटीएम के शेयर की गिरावट के कारण विजय शेखर को उनके पद से हटाने की चर्चा चल रही थी. इसे लेकर आज शेयरधारक की बैठक रखी थी. जिसमें इस बात पर फैसला हो गया, उन्हें उनके पद पर चुना गया.
99.67 फीसदी पक्ष में शेयरधारक
विजय शेखर ने पेटीएम की वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) में एक बार फिर से निवेशकों का दिल जीत लिया है. जिसके बाद अब वह सीईओ के पद पर बने रहेंगे. 99.67 फीसदी शेयरधारकों ने विजय शेखर के पक्ष में ही अपना वोट किया है.
60 फीसदी आई गिरावट
आपको बता दे कि पिछले साल हुई लिस्टिंग की मार्केट वैल्यू में करीब 60 फीसदी की गिरावट आई है. गिरावट के बाद विजय शेखर शर्मा की लीडरशिप पर सवाल खड़े किए जाने लगे है. शेयरधारकों के भरपूर समर्थन से कंपनी ने विजय शेखर शर्मा को सीईओ और एमडी पद पर नियुक्त होने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
ये उठे सवाल
मालूम हो कि पेटीएम (Paytm) कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बाद पेटीएम (Paytm) के कारोबारी मॉडल पर सवाल उठना शुरू हुए है. लोगो का कहना है कि कंपनी ने अपनी सेवाओं से नहीं बल्कि कैशबैक देकर ग्राहक जुटाए है.
ये भी पढ़ें
NPS Account Balance: अब घर बैठे चेक करें अपना एनपीएस अकाउंट, ये स्टेप करें फॉलो
Dhabas in Delhi-NCR : पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाले मुरथल के ढाबे होंगे बंद, NGT का आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)