Singhania Family Dispute: बेटे गौतम को सारी संपत्ति देना मेरी भूल थी, मैं बहू नवाज का साथ दूंगा- विजयपत सिंघानिया
Singhania Family Dispute: विजयपत सिंघानिया ने बेटे गौतम सिंघानिया के लिए कहा कि उसने पहले पिता को और अब पत्नी को भी बाहर फेंक दिया. वह कैसा आदमी है. गौतम कभी भी नवाज को 75 परसेंट हिस्सा नहीं देगा.
![Singhania Family Dispute: बेटे गौतम को सारी संपत्ति देना मेरी भूल थी, मैं बहू नवाज का साथ दूंगा- विजयपत सिंघानिया vijaypat singhania said that giving everything to my son Gautam Singhania was my biggest mistake Singhania Family Dispute: बेटे गौतम को सारी संपत्ति देना मेरी भूल थी, मैं बहू नवाज का साथ दूंगा- विजयपत सिंघानिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/5150b4b59ae0b27138c9bb3d8688d6891700812151241885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singhania Family Dispute: रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) के पिता विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) ने कहा है कि बेटे को सारी संपत्ति देकर मैंने भूल कर दी. अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) को भी घर से निकाल दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहू का साथ दूंगा. हालांकि, मैं अपने बेटे को अच्छी तरह से जानता हूं वह नवाज को किसी भी हाल में 75 फीसदी संपत्ति नहीं देगा.
बाप-बेटे के रिश्ते की कड़वाहट बाहर आई
बिजनेस टुडे को दिए इंटरव्यू में विजयपत सिंघानिया और गौतम सिंघानिया के रिश्तों की कड़वाहट साफ दिखाई दी. उन्होंने बेटे के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि उसने अपने पिता को बाहर निकाला. अब पत्नी को भी बाहर फेंक दिया. वह कैसा आदमी है. यदि नवाज मेरे पास मदद के लिए आई तो मैं उसका साथ दूंगा. मैंने पहले भी उसको सलाह देने की कोशिश की थी. गौतम कभी भी नवाज को 75 फीसद हिस्सा नहीं देगा. उसका टारगेट होता है कि सब कुछ खरीदो और सबको खरीदो.
बेटे ने सब कुछ छीन लिया
उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटे गौतम सिंघानिया को सब कुछ दिया. मगर, उसने मुझसे सब कुछ छीन लिया. मुझे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी का गुजारा करना पड़ा. मेरे पास कोई बिजनेस भी नहीं है. उसने मुझे कंपनी का कुछ हिस्सा देने का वादा किया था. लेकिन, बाद में मुकर गया. वह मुझे सड़क पर देखकर बहुत खुश होता. गौतम एक घमंडी आदमी है. उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों के लिए जो करना चाहते हैं करिए. लेकिन, उन्हें सारी संपत्ति मत सौंप दीजिए. आपके मरने के बाद सब कुछ बच्चों को ही मिलने वाला है.
2015 में विजयपत ने बेटे को सौंप दी थी रेमंड
रेमंड कंपनी लगभग 123 साल पहले शुरू हुई. 1900 में वाडिया मिल नाम से महाराष्ट्र के ठाणे में एक वुलन मिल के तौर पर कंपनी की नींव रखी गई. 2015 में विजयपत सिंघानिया ने अपने सारे शेयर और कंपनी बेटे गौतम सिंघानिया को दे दी. इसके बाद से बाप-बेटे का रिश्ता बिगड़ने लगा. एक फ्लैट को लेकर दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ा कि बेटे ने पिता को बेघर कर दिया. उन्हें किराए के मकान में शिफ्ट होना पड़ा. बेटे ने कार और ड्राइवर भी छीन लिया. इतना ही नहीं नाम के साथ चेयरमैन-एमेरिटस (अवकाश प्राप्त चेयरमैन) लिखने तक का अधिकार अधिक छीन लिया.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)