Share Market: 'द केरल स्टोरी', 'नमस्ते लंदन' जैसी हिट फिल्म दर्शकों को देने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल शाह (Vipul Shah) की प्रोडक्शन कंपनी सनशाइन पिक्चर्स (Sunshine Pictures) लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने का फैसला लिया है. इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए हैं. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO में कुल 83.75 लाख इक्विटी शेयर हैं. इनमें से 50 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 33.75 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है.
विपुल और शेफाली दोनों बेचेंगे अपने शेयर
बता दें कि विपुल अपने हिस्से के 23.69 लाख शेयर बेचेंगे, जबकि उनकी पत्नी व एक्ट्रेस शेफाली विपुल शाह (Shefali Vipul Shah) आईपीओ के OFS हिस्से के तहत 10.06 लाख शेयर बेचेंगी. कंपनी IPO के जरिए मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी. इसके अलावा, आने वाले समय के लिए कंपनी के डेपलपमेंट और बेहतरी से इसके संचालन के लिए 94 करोड़ रुपये का आवंटन करेगी.
इसके साथ ही साथ BSE और NSE पर कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से ब्रांड ईमेज को मजबूती मिलने के साथ शेयर बाजार में इसके शेयरों की खरीद के लिए एक पब्लिक मार्केट भी तैयार होगा. सनशाइन पिक्चर्स एक जानी-मानी फिल्म निर्माण करती है, जो फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी बनाती है. कंपनी अब तक 10 कमर्शियल फिल्में, 2 वेब सीरीज, 2 टीवी सीरियल और 1 शॉर्ट कमर्शियल फिल्म बना चुकी हैं.
इन बड़ी कंपनियों ने भी IPO के जरिए कमाए पैसे
सनशाइन पिक्चर्स के अलावा अभी हाल ही में श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड ने भी आईपीओ के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे. इस कंपनी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने निवेश किया हुआ है.
इसके साथ ही साथ देश की पहली ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन ने भी आईपीओ (ipo) के जरिए पैसे कमाए हैं. कंपनी के प्रमुख इंवेस्टर्स में आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं. इनकी ही तरह आजाद इंजीनियरिंग में सचिन तेंदुलकर ने पैसे लगाए हैं. सचिन ने मार्च 2023 में इश्यू खुलने से पहले आजाद इंजीनियरिंग में 114.10 रुपये की औसत कीमत पर 438,120 शेयर खरीदे. इससे कंपनी में 4.99 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मिली.
ये भी पढ़ें
Personal Loan: लोन चाहिए तो बेस्ट इंटरेस्ट रेट पर ये बैंक दे रहे हैं पसर्नल लोन, देखें पूरी लिस्ट