Go Digit General Insurance IPO: इंश्योरेंस टेक स्टार्टअप कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुल रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की निवेश वाली कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 2,615.65 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इस कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड को तय कर दिया है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की होगी तगड़ी कमाई
कंपनी द्वारा फाइल किए गए DRHP के मुताबिक विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास कंपनी के 2,66,667 इक्विटी शेयर हैं. विराट ने फरवरी 2020 में 2 करोड़ रुपये कंपनी में निवेश किए थे. ये शेयर उन्होंने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा था. वहीं अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये का निवेश करके 66,667 इक्विटी शेयर खरीदा था. दोनों ने कंपनी ने साल 2020 में इक्विटी खरीदी थी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 258 रुपये से 272 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है.
ऐसे में अगर ऊपर के प्राइस बैंड के हिसाब से विराट और अनुष्का को अपने निवेश पर 271 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. उन्हें 2.50 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 9.25 करोड़ का रिटर्न मिल सकता है. दोनों ने उस समय 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने निवेश किया था. दोनों इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. कंपनी ने आईपीओ में 1125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,489.65 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जा रही है.
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 मई को खुल रहा है. वहीं खुदरा निवेशक इसमें 15 से 17 मई के बीच निवेश कर सकते हैं. कंपनी 21 मई 2024 को शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को करेगी. असफल निवेशकों को 22 मई को पैसे लौटा दिए जाएंगे. डीमैट खाते में शेयरों को 22 मई को ट्रांसफर किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी. शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होगी.
इस आईपीओ में खुदरा निवेशक 55 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 715 शेयरों पर बोली की सीमा तय की गई है. ऐसे इसमें खुदरा निवेशक 14,960 रुपये से लेकर 1,94,480 रुपये तक आईपीओ में लगा सकते हैं.
कंपनी क्या करती है?
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी में कनाडा के अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स (Prem Watsa) के फेयरफैक्स ग्रुप (Fairfax Group) का पैसा लगा हुआ है. यह कंपनी ऑनलाइन हेल्थ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मरीन, लायबिलिटी इंश्योरेंस जैसे बीमा प्रोडक्ट्स बेचती है. आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो वह फिलहाल 70 रुपये यानी 25.74 फीसदी पर बना हुआ है. investorgain.com के मुताबिक लिस्टिंग तक यह स्थिति बनी रहती है तो शेयर 342 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
RBI Dividend: भर जाएगा सरकार का खजाना, इस वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक से मिलेंगे 1 लाख करोड़ रुपये