Radhika Merchant Father Viren Merchant Net worth: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने वाली है. अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के कार्यक्रम भी चल रहे हैं. जहां मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनवान कारोबारी हैं वहीं उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट भी अरबपति कारोबारियों में शामिल हैं.
राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट हैं मुकेश अंबानी के दोस्त
वीरेन मर्चेंट को लेकर ज्यादा खबरें या तस्वीरें सामने नहीं आती हैं लेकिन अब जब उनकी बेटी अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू बनने जा रही है तो लोग उनके बारे में भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वीरेन मर्चेंट अपने पुराने दोस्त मुकेश अंबानी के परिवार में लाडली राधिका की शादी कर रहे हैं लेकिन उनको चर्चा में रहना ज्यादा पसंद नहीं है और वो लो-प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं.
राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ जानिए
राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट भारत के बड़े अरपबति बिजनेसमैन हैं. वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं. इसके अलावा फोर्ब्स के मुताबिक वीरेन मर्चेंट कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर भी हैं. इनमें एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नेचुरल पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड, जेडवाईजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, साईं दर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड और एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेन मर्चेंट की नेट वर्थ 755 करोड़ रुपये है.
राधिका मर्चेंट की मां भी कई कंपनियों में हैं डायरेक्टर
वीरेन मर्चेंट ने अपनी पत्नी शैला मर्चेंट के साथ मिलकर साल 2002 में एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना की थी. फोर्ब्स के ही मुताबिक राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के अलावा भी कई कंपनियों में डायरेक्टर पद पर हैं. इनमें अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्तिक एक्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शैला मर्चेंट की नेटवर्थ भी 10 करोड़ रुपये से अधिक है.
राधिका मर्चेंट भी हैं एनकोर में डायरेक्टर
राधिका मर्चेंट भी उनके पिता वीरेन मर्चेंट की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. एनकोर हेल्थकेयर फार्मा इंडस्ट्री में एक ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर है और ये कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है.
राधिका और अनंत अंबानी की शादी का शेड्यूल
आने वाली 12 जुलाई को अनंत अंबानी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका मर्चेंट के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे. 13 जुलाई को इस नवदंपत्ति के लिए शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया है और 14 जुलाई को मंगल उत्सव या ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें