Visa Free Countries: बिना वीजा के इन 60 देशों में सीधे मिलेगी एंट्री, परिवार के साथ कर सकते है मजे
Visa Free Countries: एशिया में थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव्स और श्रीलंका में भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है. अफ्रीका के 21 देश भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल देते हैं.
Visa Free Countries For India: अगर आप विदेश घूमने (Foreign Travel) का प्लान बना रहे है तो आपको सबसे पहले पासपोर्ट (Passport) जरूरी होता है. जिस देश का पासपोर्ट जितना पावरफुल होता है, वहां के लोग उतने ही अधिक देशों में बिना वीजा (Visa) के यात्रा कर सकते हैं. जापान, सिंगापुर और साउथ कोरिया के पासपोर्ट दुनिया में सबसे अधिक पावरफुल हैं.
Henley Passport Index
हेनली एंड पार्टनर्स इंडेक्स (Henley Passport Index) की रैंकिग के अनुसार यह जानकारी मिली है कि यह इंडेक्स दुनिया के 199 देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग करती है. जापानी पासपोर्ट से आप 193 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. मालूम हो कि जापानी पासपोर्ट लगातार 5 सालो से सबसे पावरफुल पासपोर्ट बना हुआ है. सिंगापुर और साउथ कोरिया के पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
भारत की रैंकिंग 87
साल 2021 की तीसरी और चौथी तिमाही में भारत की रैंकिंग 90 थी. हेनली एंड पार्टनर्स की रैंकिंग में भारत का स्थान 87वां रहा है. इससे पहले भारतीय पोर्सपोर्ट को लेकर आप 60 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान का 109 वां स्थान है. पाकिस्तान के पासपोर्ट से 32 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है.
On Arrival Visa
आपको कुछ देशों में ऑन अराइवल वीजा (On Arrival Visa) मिल जाता है. आपके वहां पहुंचते पर वीजा जारी होता है. एशिया में थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव्स और श्रीलंका में भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है. इसके अलावा अफ्रीका के 21 देश भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल देते हैं.
60 देशों में बिना वीजा के एंर्टी
जॉर्डन, ओमान, कतर, अल्बानिया, सर्बिया, बारबाडोस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, डोमिनिका, ग्रेनेडा, हैती, जमैका, मोंटेसेराट, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो, कंबोडिया, इंडोनेशिया, भूटान, सैंट लुसिया, लाओस, मकाओ, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, बोलीविया, गैबॉन, गिनी-बिसाऊ, कुक आइलैंड, फिजी, मार्शल आइलैंड, माइक्रोनीशिया, नियू, पलाउ आइलैंड, समाओ, तुवालू, वनुआटू, ईरान, टोगो, ट्यूनीशिया, युगांडा, इथोपिया, ज़िम्बाब्वे, केप वर्डे आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, एल साल्वाडोर, बोत्सवाना, बुरुंडी, मेडागास्कर, मॉरिटानिया, मॉरीशस, मोजाम्बिक, रवांडा, सेनेगल, सेशल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, तंजानिया आदि.
यह भी पढ़ें: