Vishal Mega Mart IPO: दिग्गज सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है. कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 दिसंबर 2024 को क्लोज होगा. 10 दिसंबर को एंकर निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के जरिए 8000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इस आईपीओ में सभी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जायेंगे यानि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं और कंपनी को आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले पैसे में से कुछ नहीं मिलेगा.
11-13 दिसंबर तक खुला रहेगा आईपीओ
पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम बेस्ड विशाल मेगा मार्ट ने आरएचपी (Red Herring Prospectus) दाखिल किया है जिससे आईपीओ लॉन्च की तारीख सामने आई है. अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर (UDRHP) के मुताबिक प्रस्तावित आईपीओ में प्रमोटर सामायत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेचने जा रही है. और इस आईपीओ में कोई नए शेयर्स जारी नहीं किये जा रहे हैं. सामायत सर्विसेज के पास विशाल मेगा मार्ट में 96.55 फीसदी स्टेक है. और आईपीओ के जरिए जो भी रकम जुटाये जा रहे हैं वो सामायत सर्विसेज को मिलेगा. 25 सितंबर, 2024 को शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को हरी झंडी दिखाई थी. कंपनी ने इसी साल जुलाई में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था.
104-112 लाख करोड़ रुपये का होगा रिटेल मार्केट
विशाल मेगा मार्ट के स्टोर्स को खासतौर से मध्यम वर्ग और लोअर-मिडिल-क्लास आय वाले कस्टमर्स के लिए माना जाता है. 30 जून 2024 तक कंपनी के देश भर 626 स्टोर्स हैं साथ ही कंपनी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए ऑपरेट करती है. रेडसीयर के रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का रिटेल मार्केट का वैल्यू 2023 में 68.72 लाख करोड़ रुपये रहा है और 9 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ उसके 2028 तक 104-112 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफ्फरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है.
ये भी पढ़ें