घरेलू बाजार में जारी रैली के बीच बजट रिटेल चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का आईपीओ इसी साल लॉन्च हो सकता है और उसक लिए कंपनी ने कुछ बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है.


इन दो बैंकों के साथ आईपीओ के लिए बात


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का साइज 850 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर के बीच हो सकता है. इसके लिए कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ बातचीत शुरू की है. रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों बैंक विशाल मेगा मार्ट को इस साल की अंतिम तिमाही तक आईपीओ लाने में मदद करने वाले हैं.


रॉयटर्स की रिपोर्ट में कही गई थी ये बात


इससे पहले रॉयटर्स की पिछले महीने की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 1 बिलियन डॉलर का हो सकता है. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी की वैल्यू 5 बिलियन डॉलर आंकी जा सकती है. रॉयटर्स ने भी कहा था कि विशाल मेगा मार्ट इस साल यानी 2024 में अपना बिलियन डॉलर आईपीओ पेश कर सकती है.


छोटे शहरों में लोकप्रिय है विशाल मेगा मार्ट


अभी विशाल मेगा मार्ट का स्वामित्व केदार कैपिटल और स्विस फर्म पार्टनर्स ग्रुप के पास है. आईपीओ में दोनों प्रमोटर कंपनियां अपनी-अपनी हिस्सेदारी को कम कर सकती हैं. दोनों ने मिलकर रिटेलर कंपनी को 6 साल पहले खरीदा था. उस समय यानी 2018 में यह सौदा करीब 350 मिलियन डॉलर में हुआ था. विशाल मेगा मार्ट अभी देश में 560 स्टोर चला रही है. विशाल मेगा मार्ट की खासियत सस्ते कपड़ों और ग्रॉसरी की बिक्री है. इस कारण छोटे शहरों में विशाल मेगा मार्ट के स्टोर काफी लोकप्रिय हैं.


कंपनी का राजस्व और शुद्ध मुनाफा


इंडिया रेटिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में विशाल मेगा मार्ट के राजस्व में 36 फीसदी की तेजी आई थी और वह बढ़कर 7,590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 320 करोड़ रुपये रहा था. भारत के खुदरा बाजार का अनुमानित आकार अभी 840 बिलियन डॉलर का है. साल 2033 तक यह बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच सकता है.


ये भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार का नया शिखर, 400 लाख करोड़ के पार निकला बीएसई का एमकैप