IRCTC Tourism : परिवार के साथ घूमे धरती का 'स्वर्ग' कश्मीर, जानें क्या है पूरा पैकेज
IRCTC ने Jannat-e-Kashmir Tour Package 6 दिन और 5 रात के लिए काफी शानदार है. इस टूर में आप कश्मीर की सभी जगहों की सैर करेंगे.
IRCTC Tourism Package : धरती के स्वर्ग कश्मीर की खूबसूरती के सभी कायल है. हर कोई कश्मीर की खूबसूरत वादियों में सैर करना चाहता है. कश्मीर की झीलों, पहाड़ों और खूबसूरत झरनों को निहारने का मौका मिले तो कौन नहीं जाना चाहेगा. अगर आप भी कश्मीर घूमने का सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर काम की है. आप काफी कम खर्च पर कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं.
IRCTC दे रहा स्पेशल टूर पैकेज
भारतीय इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) कश्मीर घूमने के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस टूर पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर (IRCTC Jannat-e-Kashmir Tour Package) रखा गया है. इस टूर पैकेज में 6 दिन और 5 रात के लिए काफी शानदार सुविधाएं मिल रही है. इस टूर में आप कश्मीर की सभी जगहों की सैर करेंगे.
ये है खास
1 सितंबर से पटना से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में यात्रियों को हवाई जहाज की सुविधा मिलेगी. सैलानियों को श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग की सैर कराई जाएगी. रात को होटल के एसी कमरों में ठहराने का इंतजाम होगा. यात्रियों के ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था इस टूर पैकेज में शामिल होगी. साथ ही घूमने के लिए गाड़ी का इंतजाम होगा.
ये है टूर प्लान
- 1 सितंबर 2022 को पटना से श्रीनगर ले जाया जाएगा.
- 2 सितंबर को कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल गुलमर्ग की सैर कराई जाएगी.
- 3 सितंबर को टूरिस्ट को पहलगाम ले जाया जाएगा.
- 4 सितंबर को सोनमर्ग के प्राकृतिक नजारों का दीदार सैलानी कर पाएंगे.
- 5 सितंबर को श्रीनगर की सैर टूरिस्ट करेंगे.
- 6 सितंबर को श्रीनगर से पटना के लिए यात्री उड़ान भरेंगे.
ये आएगा खर्च
जन्नत-ए-कश्मीर टूर पैकेज (Jannat-e-Kashmir Tour Package) में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 48,300 रु प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल ऑक्युपेसी के लिए 35,900 रु प्रति व्यक्ति तथा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 35,250 रु प्रति व्यक्ति देने होंगे. 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए अगर बैड नहीं लेते हैं तो 29,950 रु देने होंगे. वहीं 2 से 4 साल तक के बच्चों के लिए 23,850 रु प्रति बच्चा खर्च आएगा.