नई दिल्ली: विस्तारा एयरलाइन ने सभी बिजनेस क्लास के किरायों में 50 फीसदी छूट का ऐलान किया है. ये ऑफर आज से ही शुरू हो गया है जो 6 मई तक खुला रहेगा. इसमें किराये की शुरआत 4611 रुपये के निचले स्तर से होगी. टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के जॉइंट वेंचर विस्तारा एयरलाइन के मुताबिक इस ऑफर में यात्री 12 मई, 2017 से 20 फरवरी, 2018 तक के बीच में सफर कर सकेंगे.



विस्तार के नेटवर्क पर यह ऑफर कुछ पॉपुलर हॉलि़डे डेस्टिनेशन मसलन गोवा, पोर्ट ब्लेयर, लेह, जम्मू, श्रीनगर, कोच्चि, गुवाहाटी, अमृतसर, भुवनेश्वर के अलावा महानगरों मसलन दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंग्लुरू के लिए उपलब्ध होगी.


इस योजना के तहत सप्ताह के दिनों (वीकडेज) में दिल्ली-श्रीनगर का बिजनेस क्लास का किराया 6250 रुपये होगा. दिल्ली-लेह के लिए यह 8400 रुपये, दिल्ली-गोवा के लिए 10,250 रुपये और कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर के लिए 10,250 रुपये होगा. वहीं वीकेंड्स की टिकट्स देखें तो यात्रा के लिए किराया कम होगा. योजना के तहत सीटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ यानी फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व के आधार पर की जाएगी.


कैसे बुक कर सकते हैं टिकट्स
विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com पर जाकर या विस्तारा आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल एप पर जाकर ये टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट टिकट ऑफिस और विस्तारा के ट्रैवल पार्टनर्स के जरिए भी बुकिंग कराई जा सकती है.




इमेज सोर्सः www.airvistara.com

इकोनॉमी क्लास के लिए भी विस्तार के हैं ऑफर्स
इसके अलावा इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए विस्तारा ने कई ऑफर निकाले हैं जो यात्रा के टिकटों पर तो नहीं हैं पर प्रायोरिटी चेक-इन, बैगेज हैंडलिंग और 500 रुपये में बोर्डिंग जैसी कई फैसलिटी के रूप में दिए जा रहे हैं.


कैरी-ऑन बोर्डिंग के ऑप्शन
यात्री अगर चेक-इन नहीं करना चाहते तो अपने साल 12 किलो तक का हैंड बैगेज लेकर सीधा फ्लाइट में जा सकते हैं.


स्टारबक्स ऑन विस्तारा
विस्तारा ने अपने बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स के लिए स्पेशल स्टारबक्स कॉफी की पेशकश की है. दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया
में स्टारबक्स के साथ विस्तारा ने एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की है. इन-फ्लाइट मील के दौरान अब यात्री स्टारबक्स कॉफी के लिए बोल सकते हैं.


विस्तारा एयरलाइंस
विस्तारा फिलहाल देश में 19 जगहों के लिए विमान सेवाएं देती है. 13 विमानों के बेड़े के साथ इसकी हर हफ्ते उड़ानों की संख्या 530 है. हाल ही में विस्तारा एयरलाइंस ने पंजाब सरकार के साथ वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू भी साइन किया है.