Vistara Airlines Live TV Service: विस्तारा के यात्री उड़ान के दौरान देख सकेंगे वर्ल्ड कप मैच, एयरलाइन में लाइव स्ट्रीमिंग शुरू
Vistara Airlines का कहना है क़ि अब विस्तारा के यात्री उड़ान भरते समय 2 स्पोर्ट्स चैनल और 3 न्यूज चैनलों का आनंद ले सकते हैं.
Vistara Start Live TV on Board : अगर आप विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) से यात्रा करते है, तो ये खबर सुनकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे. विस्तारा एयरलाइन में अब यात्री उड़ान के दौरान लाइव टीवी देखने का आनंद ले सकेंगे. आपको बता दें कि इसके साथ ही विस्तारा 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान के दौरान लाइव टीवी दिखाने वाली देश की पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है.
देखें लाइव मैच और न्यूज़ चैनल
दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित विस्तारा एयरलाइन का कहना है क़ि 1 अक्टूबर से लाइव टीवी सेवा की शुरूआत कर दी है. विस्तारा के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स में आपको से ये सर्विस मिलेगी. अब विस्तारा के यात्री उड़ान भरते समय 2 स्पोर्ट्स चैनल और 3 न्यूज चैनलों का आनंद ले सकते हैं. विस्तारा के बेड़े में दो बोइंग ड्रीमलाइनर शामिल हैं और जल्द ही एक तीसरा ड्रीमलाइनर शामिल होने जा रहा है.
देखें टी-20 वर्ल्ड कप
विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) के प्रवक्ता का कहना है कि, "लाइव टीवी वर्तमान में हमारे ड्रीमलाइनर्स पर उपलब्ध है और हम आने वाले महीनों में इसे अपने बेड़े में और अधिक विमानों तक विस्तारित करने पर विचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एयरलाइन पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है.
इन विमानों में मिलेगी सर्विस
आपको बता दें कि विस्तारा ड्रीमलाइनर्स (Vistara Dreamliners) को उड़ाते समय यात्री लाइव टीवी देख सकेंगे. आपको भारत से यूरोप और यूके के मार्गों पर जानें वाले विमानो में ये सुविधा मिलेगी. एयरलाइन प्रवक्ता का कहना है कि विस्तारा ने अपने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान पर लाइव टीवी पेश की है, जिससे ग्राहकों को 35,000 फीट की ऊंचाई पर भी दुनिया के बाकी हिस्सों से जुड़ाव महसूस करने में मदद मिलेगी.
वाई-फाई भी मिलेगा
एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस A-321 विमान पर अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी वाई-फाई की सर्विस भी मिलेगी. जो हमारे ग्राहकों को ऑनबोर्ड पर फ्लाइट मनोरंजन का अनुभव देगी. विस्तारा एकमात्र ऐसी भारतीय एयरलाइन है जो ऑनबोर्ड लाइव टीवी पेश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
PM Kisan Scheme: किसानों को दिवाली से पहले मिलेगी 12वीं किस्त, स्टेटस जानने के लिए ये स्टेप करें फॉलो
Telecom Stocks: 5G Launching से पहले Airtel के शेयर में आई जबरदस्त तेजी, जानें क्या है वजह