Free WiFI in Flights: हवाई यात्रा के दौरान कुछ घंटों तक आप दुनिया से कट जाते हैं. विमान में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस आपका साथ छोड़ देते हैं और आप फ्लाइट मोड में चले जाते हैं. हालांकि अब फ्लाइट मोड का अंत होने वाला है. टाटा समूह की विमानन कंपनी विस्तारा ने उड़ान के दौरान यात्रियों के लिए वाईफाई सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही विस्तारा एयरलाइन्स (Vistara Airlines) विमान में इंटरनेट सेवा देने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी. 


दिल्ली से लंदन के बीच मिल रही है सेवा 


टाटा संस (Tata Sons) और एसआईए (SIA) के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइन्स ने हाल ही में बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों में फ्री इंटरनेट सेवा देने का एलान किया था. यह सुविधा फिलहाल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) और लन्दन के हीथ्रो हवाई (Heathrow Airport) अड्डे के बीच मिल रही है. अब कंपनी एयरबस 321 निओ में भी इस सेवा का विस्तार करने जा रही है. सभी यात्री उड़ान के दौरान सीमित समय के लिए इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. 


पहली भारतीय कंपनी बनी विस्तारा 


विस्तारा वाईफाई मैसेजिंग की शुरुआत करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. उड़ान के दौरान यात्री अपने स्मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप इस्तेमाल कर सकेंगे. इंटरनेशनल एयरलाइन्स अपने यात्रियों को इस सेवा का लाभ काफी पहले से दे रही हैं. लंबी दूरी की उड़ानों में यह सुविधा शुरू की गई थी. अब विस्तारा भी इस विशेष क्लब का हिस्सा बनने वाली है. 


ईमेल और सोशल मीडिया का कर सकेंगे इस्तेमाल 


लगभग 35 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान के दौरान भी यात्री आसानी इंटरनेट जरिए अपने काम करते रहेंगे. आप ईमेल, सोशल मीडिया, मैसेज समेत कई सारी सेवाओं को फ्लाइट के दौरान भी यूज कर सकेंगे. इस सेवा पर विस्तारा लोगों के फीडबैक भी लेगी और जरूरत के हिसाब से बदलाव करेगी. 


नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए बहुत फायदेमंद


लंबी उड़ान के दौरान घंटों आपको पता नहीं चलता कि दुनिया में क्या हो रहा है. इसलिए दुनिया की कई एयरलाइन्स ने लिमिटेड इंटरनेट सर्विस शुरू की थी. यह सेवा नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है. अब वह उड़ान के दौरान भी आसानी से अपने काम निपटा सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Air Taxi: जमीन पर नहीं हवा में चलेंगी ये टैक्सियां, 2026 तक ये कंपनी इन शहरों में शुरू करेगी सर्विस