Vistara-Air India Merger Update: देश की पहली प्रीमियम एयरलाइंस विस्तारा सोमवार 11 नवंबर 2024 को आखिरी बार उड़ान भर रही है. मंगलवार 12 नवंबर को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो जाएगा. साल 2013 में टाटा समूह ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ ज्वाइंट वेंचर करते हुए एविएशन सेक्टर में फिर से कदम रखा और 9 जनवरी 2015 को विस्तारा ने दिल्ली और मुंबई के बीच अपनी पहली उड़ान भरी थी.
इंडिगो को चुनौती देने के लिए विलय!
इस विलय के साथ ही एयर इंडिया देश की पहली फुल सर्विस कैरियर बन जाएगी और इंटरनेशनल रुट्स पर एयर इंडिया का मार्केट शेयर दोगुना से भी ज्यादा 50 फीसदी से ऊपर 54 फीसदी हो जाएगा. पहले से ही इंटरनेशनल रुट्स पर 27 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ एयर इंडिया का दबदबा कायम है. भारत के एविएशन सेक्टर का मार्केट लीडर फिलहाल इंडिगो है लेकिन एयर इंडिया, इंडिगो को चुनौती देने के लिए विस्तारा के विलय के साथ खुद को मजबूत कर रही है. विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद उसके कुल फ्लीट्स की संख्या 144 से बढ़कर 214 विमानों की हो जाएगी. एयर इंडिया की लो कॉस्ट कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 90 विमान है और कंपनी ने 470 नए विमानों का आर्डर बोइंग और एयरबस को दिया हुआ है जिसकी डिलिवरी जल्द शुरू हो जाएगी.
6.5 करोड़ यात्रियों ने भरा विस्तारा में उड़ान
विस्तारा जो 11 नवंबर को इस ब्रांड के नाम से आखिरी बार उड़ान भर रही है वो भारत और इंटरनेशनल रुट्स को मिलाकर 50 से ज्यादा जगहों के लिए उड़ान भरती है जिसमें 12 देशों के लिए विस्तारा की सीधी फ्लाइट्स है. कंपनी के पास 70 एयरक्रॉफ्ट हैं. साल 2015 से लेकर अबतक 6.5 करोड़ से ज्यादा हवाई यात्री विस्तारा में उड़ान भर चुके हैं.
यात्रियों को मिलेगी विस्तारा वाली सर्विसेज
एयर इंडिया में विस्तारा के विलय के बाद भी अभी विस्तारा एयरलाइन का नाम खत्म नहीं होगा. एयरलाइन इसी नाम से चलती रहेगी. मगर, उसका कोड बदल जाएगा. विस्तारा एयरलाइन का कोड एयर इंडिया के मुताबिक होगा. विस्तारा की फ्लाइट कोड में AI 2 प्रीफिक्स के रूप में लगाया जाएगा. विस्तारा के 2.5 लाख कस्टमर्स को टिकट एयर इंडिया में ट्रांसफर किया गया है. यात्रियों को विस्तारा की ओर दी जाने वाली वहीं सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें फ्लाइट कटलरी मेन्यू शामिल है. एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया है कि विस्तारा का नाम बदलने के अलावा इसमें सब कुछ पहले जैसा ही होगा. सारे प्रोडक्ट और ऑफर पहले की तरह ही मिलेंगे. सभी रूट और समय भी वही होंगे. इसके अलावा फ्लाइट का अनुभव और क्रू भी विस्तारा वाला ही होगा.
लॉयल्टी मेंबर प्रोग्राम होंगे महाराजा क्लब में मर्ज
एयर इंडिया और विस्तारा के विलय के बाद नई एयरलाइन 90 घरेलू और इंटरनेशनल रूट पर अपनी सेवाएं देगी. साथ ही करीब 800 डेस्टिनेशन पर कोडशेयर और इंटरलाइन पार्टनर के जरिए अपनी पहुंच बनाएगी. क्लब विस्तारा (Club Vistara) के कस्टमर्स को एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स (Flying Returns) प्रोग्राम से जोड़ दिया जाएगा. इन्हें महाराजा क्लब (Maharaja Club) में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें