Vistara Festive Sale 2022: विस्तारा का बंपर दिवाली ऑफर, केवल 1499 रुपये में करें घरेलू हवाई यात्रा, जानें डिटेल्स
Vistara Festive Sale Offer: फेस्टिव सेल ऑफर के लिए टिकट बुकिंग 23 अक्टूबर, 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच यात्रा के लिए की जा सकती है.
![Vistara Festive Sale 2022: विस्तारा का बंपर दिवाली ऑफर, केवल 1499 रुपये में करें घरेलू हवाई यात्रा, जानें डिटेल्स Vistara Diwali Festival Sale Offer Book Domestic And International Flight Tickets Booking Starts From 1499 Rupees Know Details here Vistara Festive Sale 2022: विस्तारा का बंपर दिवाली ऑफर, केवल 1499 रुपये में करें घरेलू हवाई यात्रा, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/6ed547c200cc96ecc75c801f535aeb7f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vistara Festive Sale 2022: फेस्टिव सीजन में हवाई सफर मंहगा हो चुका है. ऐसे में टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारा (Vistara) ने घरेलू और इंटरनेशनल रूट्स पर सस्ते में हवाई यात्रा करने के लिए फेस्टिवल सेल ऑफर लेकर आई है. विस्तारा अपने तीनों ही क्लास इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनेस क्लास में एयर टिकट पर डिस्काउंट दे रही है.
घरेलू हवाई रूट्स के लिए विस्तारा का ये फेस्टिव सेल ऑफर का बुकिंग 72 घंटो के लिए खुला है. सोमवार 17 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर, 2022 के रात 12 बजे तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इकॉनमी क्लास में एक तरफ से यात्रा के लिए 1499 रुपये से टिकट की कीमत की शुरूआत हो रही है तो प्रीमियम इकॉनमी क्लास के टिकट की बुकिंग 2999 रुपये से और बिजनेस क्लास के फेयर की शुरूआत 8999 रुपये से शुरू हो रही है.
It is time to spread the joy of celebrations with our Festive Sale! Enjoy discounted fares across our domestic and international network. Book until 19-Oct-22 for domestic travel and until 20-Oct-22 for international travel. Hurry, book now: https://t.co/3IJzCK6Mwm pic.twitter.com/CSdRhpL9KU
— Vistara (@airvistara) October 16, 2022
बात कर लें इंटरनेशनल रूट्स की तो ऑल इंक्लूसिव रिटर्न फेयर इकॉनमी क्लास में यात्रा के लिए 14,149 रुपये से शुरू हो रही है. प्रीमियम इकॉनमी क्लास में ऑल इंक्लूसिव रिटर्न फेयर के लिए 18,499 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 42,499 रुपये का भुगतान करना होगा. इंटरनेशनल रूट्स के लिए बुकिंग चार दिनों तक खुली रहेगी. 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर, 2022 रात 12 बजे तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है. विस्तारा के मुताबिक टिकट फेयर में टैक्स भी शामिल है. फेस्टिव सेल ऑफर के लिए टिकट बुकिंग 23 अक्टूबर, 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच यात्रा के लिए की जा सकती है जिसमें ब्लैकऑउट डेट्स भी शामिल है.
विस्तारा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर दीपक राजावत ने कहा कि, त्योहारों का मौसम सुखद यादें जोड़ने के लिए है और यात्राएं और छुट्टियों की योजना बनाना ऐसा करने का एक शानदार तरीका है. उन्होंने कहा कि हवाई यात्रा की मांग हाल के दिनों में काफी बढ़ी है.
विस्तारा के फेस्टिव ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप वेबसाइट मोबाइल एप पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, कॉल सेंटर्स, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी, डायरेक्ट डिस्काइंट चैनल्स के जरिए टिकट बुक की जा सकती है. कॉरपोरेट डिस्काउंट और सॉफ्ट बेनेफिट इन प्रोमोशनल फेयर्स पर लागू नहीं होगा. साथ ही वाउंचर्स का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है. विस्तारा के मुताबिक इस फेस्टिव सेल के लिए सीटों की लिमिटेड संख्या है और पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट ऑफर किए जा रहे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)