नई दिल्ली: नया साल शुरु होते ही देश में कई एयरलाइन्स ने सस्ते हवाई टिकटों के ऑफर निकाले. अब इसी कड़ी में टाटा की विस्तारा का भी नाम जुड़ गया है. टाटा-एसआईए के जॉइंट वेंचर विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी दूसरी वर्षगांठ के मौके पर इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए सस्ते किराये की पेशकश की है. इस पेशकश के तहत घरेलू नेटवर्क पर 899 रुपये के निचले किराये का ऑफर निकाला है. इससे पहले स्पाइसजेट, इंडिगो, जेट एयरवेज और एयर इंडिया ने भी सस्ते में हवाई यात्रा कराने के लुभावने ऑफर निकाले थे.



क्या है ऑफर
इसके तहत आप 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच टिकट बुक करा सकते हैं. यात्रा 25 जनवरी से 1 अक्टूबर के बीच कर सकते है. ये ऑफर जम्मू-श्रीनगर रूट के लिए भी है. अपने संचालन के 2 साल पूरे होने पर 3 दिन का 'सेलिब्रेशन सेल' ऑफर निकाला है. सीमित अवधि का ये ऑफर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिया जा रहा है. विस्तारा के मुख्य रणनीतिकार व वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा परिचालन के 2 साल पूरा होने पर हम सेलिब्रेटरी सेल के जरिए अपने ग्राहकों के साथ अपनी खुशी साझा करना चाहते हैं.


ऑफर के तहत विस्तारा के नए किराए
दिल्ली लखनऊ रूट पर 1500 रुपये
गोवा मुंबई पर 1501 रुपये
गुवाहाटी कोलकाता रूट पर 1,699 रुपये
दिल्ली अहमदाबाद रूट पर 2000 रुपये
मुंबई बेंगलुरु पर 2130 रुपये किराए में टिकट मिल रहे हैं.


इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट और विस्तार की मोबाइल एप से टिकट बुक कराने पर आपको 500 रुपये का क्रोमा का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 1 मार्च से दिल्ली-अमृतसर और मुंबई-अमृतसर की रोजाना उड़ान भी शुरू कर रही है.


विस्तारा में टाटा संस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है. विस्तारा एयरलाइन ने भारत में 9 जनवरी, 2015 को फ्लाइट्स चलाना शुरू किया था. विस्तारा के सस्ते टिकटों की बुकिंग आज से शुक्रवार यानी 12 जनवरी की मध्यरात्रि तक की जा सकेगी. इसमें 25 जनवरी से एक अक्तूबर, 2017 तक यात्रा की जा सकेगी. फिलहाल एयरलाइन सप्ताह में देशभर में 20 डेस्टिनेशन के लिए 500 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है.