Vodafone Idea News: वित्तीय सकंट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में पैसे डालने के लिए प्रोमोटर कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc) इंडस टावर्स (Indus Towers) में अपनी करीब पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) के साथ बातचीत कर रही है जिसपर जल्द फैसला लिए जाने की उम्मीद है. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea ) के लिए फंड उगाहने की डेडलाइन मार्च 2022 तक है. 


दूरसंचार उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को इस संभावित सौदे की जानकारी दी है. हालांकि, वोडाफोन और एयरटेल दोनों ने ही इस बारे में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. इंडस टावर्स में वोडाफोन के पास फिलहाल 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो कि 19,070 करोड़ रुपये का बनता है. इंडस टावर का शेयर 251 रुपये पर ट्रेड कर रहा है इसके हिसाब से 5 फीसदी हिस्सेदारी के लिए वोडाफोन को 3300 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. वोडाफोन 3,300 करोड़ रुपये मूल्य वाली कंपनी इंडस टावर्स में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए एयरटेल के संपर्क में है. इंडस टावर में हिस्सेदारी बेचने से वोडाफोन को मिलने वाली राशि उसकी भारतीय इकाई वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में डाली जाएगी. 


इंडस टावर्स लिमिटेड पहले भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी. वह टेलीकॉम टावर खड़ा करने, उनके स्वामित्व एवं प्रबंधन का काम करती है. इस तरह उसकी कई मोबाइल ऑपरेटरों के लिए संचार संरचना प्रदान करने में भूमिका है. इंडस टावर्स के पास 1,84,748 दूरसंचार टावर हैं और उसकी देश के सभी 22 दूरसंचार सर्किल में मौजूदगी है. 


वोडाफोन आइडिया के मैनजमेंट ने कहा है कि मार्च के आखिर तक कंपनी पूंजी जुटाने के लक्ष्य को हासिल कर लेगी जिससे वो अपने ऑपरेशन को बेहतर तरीके से चला सके. इंडस टावर्स लिमिटेड में मौजूदा समय में भारती एयरटेल की 41.73 फीसदी तो वोडाफोन की 28.12 फीसदी हिस्सेदारी है. 


यह भी पढ़ें: 


Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी के भ्रामक लुभावने विज्ञापनों पर कसी गई नकेल, एक अप्रैल से विज्ञापनों में अब देना होगा ये डिस्क्लेमर


Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेगा हजारों का फायदा, आप भी जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट