Vodafone Idea Update: वित्तीय संकट का सामना कर रही देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 20,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने पर अपनी मुहर लगा दी है. ये फंड इक्विटी या फिर इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 2 अप्रैल 2024 को कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाएगी जिसमें इसमें मंजूरी मिल जाने के बाद आने वाली तिमाही में फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
रेग्यूलेटरी फाइलिंग में किया सूचित
स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि 27 फरवरी 2024 को कंपनी की हुई बैठक में इक्विटी के जरिए 20000 करोड़ रुपये जुटाने को अपनी मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने मैनेजमेंट को इंटरमीडियेरीज, बैंकर्स और वकीलों के नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी है जिससे फंड जुटाने की कवायद को पूरा किया जा सके. 2 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयरहोल्डर्स की बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने की मंजूरी ली जाएगी. कंपनी ने बताया कि पोस्ट-शेयरहोल्डर्स अप्रूवल के बाद आने वाले तिमाही में इक्विटी फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
45000 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा
कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि फंड जुटाने की इस कवायद में वादे के मुताबिक प्रमोटर्स भी हिस्सा लेंगे. कंपनी ने बताया कि अपने लेंडर्स के साथ भी कर्ज के जरिए फंडिंग को लेकर चर्चा कर रही है जो कि इक्विटी के जरिए फंड जुटाने के बाद पूरा किया जाएगा. इक्विटी और डेट के जरिए कंपनी कुल 45000 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी पर कुल बैंक कर्ज फिलहाल 4500 करोड़ रुपये है.
5जी सेवा किया जाएगा रोलआउट
कंपनी ने बताया कि इक्विटी और डेट फंड के जरिए कंपनी 4जी कवरेज को बढ़ाने के साथ 5जी सेवा के रोलआउट के साथ विस्तार योजना पर खर्च करेगी. इस निवेश के जरिए कंपनी को प्रतिस्पर्धा में खुद को बोहतर करने के साथ बेहतर कस्टमर सर्विस दे सकेगी.
ये भी पढ़ें