Vodafone Idea Update : Vodafone Idea ने सरकार द्वारा दिये गये एजीआर (Adjusted Gross Revenue) के किश्त भुगतान में चार साल के लिये मोरेटोरियम ( Moratorium) का फायदा लेने का फैसला लिया है. वोडाफोन आईडिया की बोर्ड ( Board) की हुई बैठक में ये निर्णय लिया है. कंपनी ने अब स्पेक्ट्रम फीस ( Spectrum Fees) और एजीआर (Adjusted Gross Revenue) दोनों ही के किश्त भुगतान पर मोरेटोरियम का फायदा लेगी. इससे कंपनी पर वित्तीय सकंट को टालने में मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा से Voda Idea को करीब एक लाख करोड़ रुपये नगद की बचत होगी जो उसे अगले चाल सालों में सरकार को स्पेक्ट्रम फीस ( Spectrum Fees) और एजीआर (Adjusted Gross Revenue) के किश्त के भुगतान में चुकाना था.
राहत पैकेज का फायदा लेगी वोडाफोन आईडिया
वोडाफोन आईडिया ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges ) को दी गई जानकारी में कहा है कि सरकार ने कंपनी के बोर्ड ने दूरसंचार विभाग ( Department of Telecommunication) द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2021 जारी अधिसूचना ( Notification) के अनुसार कंपनी के एजीआर से संबंधित बकाया राशि को चार साल की अवधि के लिए स्थगित करने के विकल्प को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. हालांकि कंपनी ने बकाये कर्ज के के ब्याज के रकम को इक्विटी ( Equity) में बदलने के विकल्प पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. माना जा रहा है कि इन विकल्पों पर कंपनी बाद में गौर करेगी.
दरअसल टेलिकॉम सेक्टर के लिये राहत पैकेज की घोषणा करते हुये सरकार के बकाये रकम को इक्विटी में बदलने का विकल्प दिया था . मतलब साफ है कि वोडाफोन आइडिया की माली हालत में सुधार नहीं हुआ तो बकाये कर्ज को इक्विटी में कंवर्ट कर सकती है. सरकार ने ये फैसला वोडाफोन आइडिया में निवेशकों के भरोसे को कायम करने के मकसद से लिया था. मोरोटोरियम के फायदा लेने पर टेलिकॉम कंपनियों को सरकार को हर साल के लिये सलाना ब्याज का भुगतान करना होगा। ब्याज का भुगतान MCLR + 2 फीसदी के दर से देना होगा.
वोडाफोन आइडिया पर 1.92 लाख करोड़ का है कर्ज
वोडाफोन आइडिया पर अप्रैल जून तिमाही तक 1.92 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. जिसमें स्पेक्ट्रम पेमेंट का 1.06 लाख करोड़ और एजीआर (Adjusted Gross Revenue ) के रूप में 62,180 करोड़ रुपये का बकाया शामिल है. इसके अलावा वोडाफोन आइडिया पर बैंकों और वित्तीय संस्थाओं का भी 23,400 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. बहरहाल स्पेक्ट्रम फीस और एजीआर के भुगतान के लिए चार साल के मोरोटोरियम का फायदा लेने के बाद कंपनी को नगद उपलब्ध हो सकेगा जिससे वोडाफोन आईडिया 5जी में निवेश कर सकेंगी
ये भी पढ़ें
Insurance Discount पाने के लिए इन विकल्पों का लेना होगा सहारा
IRCTC Update : ऐसा क्या हुआ कि 19 घंटे के भीतर ही रेल मंत्रालय को अपना एक फैसला वापस लेना पड़ा!