Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया ने कंपनी में एलन मस्क के स्टारलिंक के निवेश किए जाने की खबरों का खंडन किया है. वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये सूचित किया है. इस खबर के सामने आते ही वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 5 फीसदी तक औंधे मुंह जा गिरा. फिलहाल शेयर 4.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16.18 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


दो ट्रेडिंग सेशन में वोडाफोन आइडिया के शेयर में बड़ी तेजी के बाद एक जनवरी, 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों ने बिजनेस वर्ल्ड में छपी खबर को लेकर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था. इस खबर में ये कहा गया था कि एलन मस्क की स्टारलिंक वोडाफोन आइडिया में निवेश कर सकती है. जिसके बाद कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में सफाई दी है. 


वोडाफोन आइडिया ने कहा कि कंपनी नामित पार्टी के साथ कोई चर्चा नहीं कर रही है. इस न्यूज आइटम में किस आधार पर ये बातें कही गई है इसकी हमें जानकारी नहीं है. वोडाफोन आइडिया ने कहा कंपनी सेबी के लिस्टिंग रेग्यूलेशन के नियमों का पूरा पालन करेगी और प्राइस सेंसेटिव सूचनाओं से स्टॉक एक्सचेंजों को अवगत कराती रहेगी. 


शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 से वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 28 दिसंबर को स्टॉक 13.25 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन उसके बाद अगले दो सत्र में स्टॉक में करीब 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला और 1 जनवरी 2024 को शेयर एक वर्ष के हाई 18.40 रुपये पर जा पहुंचा. लेकिन वोडाफोन आइडिया की सफाई के बाद 2 जनवरी को स्टॉक 6.17 फीसदी तक गिरकर 15.95 रुपये तक जा गिरा. दरअसल पिछले कई महीने से बाजार में ये अफवाह है कि वोडाफोन आइडिया में अपनी 33 फीसदी हिस्सेदारी को भारत सरकार एलन मस्क के स्‍टारलिंक को बेच सकती है. 


फरवरी 2023 में वोडाफोन आइडिया पर भारत सरकार के 16,133 करोड़ रुपये के बकाये को इक्विटी के बदल दिया गया जिसके बाद सरकार वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर हो गई है. सरकार के पास वोडाफोन आइडिया के 33 फीसदी शेयर्स हैं. वोडाफोन आइडिया पर पर करीब 2.11 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी पर वित्तीय संकट ऐसा कि 5जी स्पेक्ट्रम लेने के बाद भी सर्विसेज लॉन्च नहीं कर पाई है. जबकि वोडाफोन आइडिया लगातार ग्राहक की गंवाती जा रही है. 


ये भी पढ़ें 


Budget 2024: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार सैलरीड - पेंशनधारकों को दे सकती है सौगात, 75,000 रुपये किया जा सकता है स्टैंडर्ड डिडक्शन