Vodafone Idea FPO Listing: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयरों की लिस्टिंग हुई, कुमार मंगलम बिड़ला ने जताई खुशी
Vodafone Idea FPO Listing: वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ वाले शेयरों की लिस्टिंग आज एक्सचेंज पर हो गई है और इसके साथ ही ये शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
![Vodafone Idea FPO Listing: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयरों की लिस्टिंग हुई, कुमार मंगलम बिड़ला ने जताई खुशी Vodafone Idea FPO Listing today at NSE and discount price Kumar Mangalam Birla said it is a national property Vodafone Idea FPO Listing: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयरों की लिस्टिंग हुई, कुमार मंगलम बिड़ला ने जताई खुशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/9f779ee8d11ccfdf00c754e017079ec91714018763282121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vodafone Idea FPO Listing: वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ वाले शेयरों की लिस्टिंग आज एक्सचेंज पर हो गई है. ये एफपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ (फॉलोऑन पब्लिक ऑफर) था और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसके दम पर ये सात गुना भरा था. आज इसके एफपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ हुई है.
समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने जताई खुशी
आज वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ की लिस्टिंग के समय आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी मौजूद थे और उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि वोडाफोन-आइडिया के शेयरों के लिए आगे इससे मदद मिलेगी. उन्होंने समर्थन के लिए सरकार काभी धन्यवाद दिया और कहा कि वोडाफोन आइडिया राष्ट्रीय संपत्ति है. एफपीओ के बाद नेटवर्क एक्सपेंशन और टेक्नोलॉजी पर पूंजी का इस्तेमाल होगा जबकि वोडा-आइडिया 2.0 की शुरुआत की जाएगी. वी के एफपीओ के लिए घरेलू और विदेशी निवेशकों ने अच्छा उत्साह दिखाया था जिसे कंपनी के लिए अच्छा संकेत मानते हैं.
वोडाफोन आइडिया का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर कब आया
वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को खुला था और 22 अप्रैल 2024 आवेदन की आखिरी तारीख थी. कंपनी ने 10 -11 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था जिसके बाद संस्थागत निवेशकों ने इसमें जमकर सब्सक्राइब कराया था.
देश का सबसे बड़ा एफपीओ लाई थी वोडाफोन आइडिया
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया देश सबसे बड़r 18000 करोड़ रुपये का एफपीओ लेकर आई थी. एफपीओ से पहले वी के 5012 करोड़ शेयर बाजार में लिस्टेड थे जबकि आज एफपीओ के बाद 1636 करोड़ शेयर नए लिस्ट हो गए हैं.
वोडाफोन-आइडिया जुटाए फंड का क्या करेगी
वोडाफोन-आइडिया इस एफपीओ के जरिए जुटाई गई रकम से 12,750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए साइटें लगाने और मौजूदा 4 जी सेवा का विस्तार करने में करेगी. इसके अलावा 5जी सर्विसेज को शुरू करने के लिए भी रकम का यूज किया जाएगा. एफपीओ के जरिए मिली रकम में से 2175 करोड़ का इस्तेमाल टेलीकॉम डिपार्टमेंट और जीएसटी डिपार्टमेंट की बकाया राशि को चुकाने के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)