Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया का FPO 6 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज, रिटेल निवेशकों का फीका रेस्पांस
Vodafone Idea FPO News: कंपनी ने सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स, GQG पार्टनर्स, फिडिलिटी, यूपीएस फंड मैनेजमेंट जैसे एंकर निवेशकों से 5400 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
![Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया का FPO 6 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज, रिटेल निवेशकों का फीका रेस्पांस Vodafone Idea FPO Subscribed 6 Times On Final Day Retail Investors Participation Subdued Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया का FPO 6 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज, रिटेल निवेशकों का फीका रेस्पांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/120a2f3c700dd1882d8f5f075a62b3cf1713790796613267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का 18000 करोड़ रुपये का एफपीओ 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर क्लोज हो गया है. संस्थागत निवेशकों की बदौलत एफपीओ ओवरसब्सक्राइब हुआ है. हालांकि रिटेल निवेशकों का एफपीओ को फीका रेस्पांस मिला है. रिटेल निवेशकों का कोटा एक गुना भी नहीं भर सका और एफपीओ केवल केवल 0.91 गुना ही सब्सक्राइब हो सका है. वोडाफोन आइडिया के एफपीओ में आवेदन करने की आज आखिरी तारीख थी.
संस्थागत निवेशकों ने FPO को किया बेलआउट
बीएसई के डेटा के मुताबिक संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) के लिए कुल 360 करोड़ शेयर्स रखे गए थे और कुल 63,21,05,38,776 शेयर्स के लिए इस कैटगरी में आवेदन प्राप्त हुआ है. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा कुल 17.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कुल 2,70,00,00,00 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 11,14,38,94,630 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी कुल 4.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 6,30,00,00,000 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 5,76,38,65,052 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और ये कैटगरी कुल 0.91 गुना ही सब्सक्राइब हो सका है. यानि वोडाफोन आइडिया का एफपीओ कुल 6.36 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है.
एफपीओ से 18000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया देश सबसे बड़r 18000 करोड़ रुपये का एफपीओ लेकर आई थी. कंपनी को वित्तीय संकट से उबारने के लिए कंपनी इक्विटी और डेट के जरिए कुल 45000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 11 रुपये के प्राइस लेवल पर 5400 करोड़ रुपये जुटाये हैं. सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स, जीक्यूजी पार्टनर्स, फिडिलिटी, यूपीएस फंड मैनेजमेंट, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड जैसे निवेशक एंकर निवेशकों में शामिल हैं.
फ्लैट बंद हुआ शेयर
वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को खुला था और 22 अप्रैल 2024 आवेदन की आखिरी तारीख थी. कंपनी ने 10 - 11 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. 1298 शेयरों के एक लॉट के लिए कम से कम निवेशक आवेदन कर सकते थे. आज बाजार बंद होने पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 12.90 रुपये पर फ्लैट बंद हुआ है.
नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा विस्तार
वोडाफोन आइडिया ने बताया कि कंपनी 12,750 करोड़ 4जी और 5जी के लिए नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी. 27 फरवरी 2024 को जब कंपनी ने फंड जुटाने का एलान किया था तब कहा था कि जुटाये जाने वाले फंड के जरिए 4जी कवरेज को बढ़ाने के साथ 5जी सेवा के रोलआउट करने पर खर्च करेगी. रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) पहले ही 5जी सेवा लॉन्च कर चुकी है लेकिन वोडाफोन आइडिया अबतक ऐसा नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)