Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया (VIL) से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने निकल कर आ रही है. वोडाफोन ग्रुप ने हाल ही में एक नियामकीय फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयरों के बदले लिया गया लगभग 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज सफलतापूर्वक चुका दिया गया है.


आपको बता दें, यह कर्ज यूके स्थित HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी के पक्ष में वोडाफोन ग्रुप द्वारा अपनी लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रखकर लिया गया था. यह कर्ज मॉरीशस और भारत में स्थित संस्थाओं ने उठाया था.


पूरी जानकारी क्या है


27 दिसंबर, 2024 को HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी ने बकाया राशि की पूरी अदायगी के बाद इन गिरवी रखे गए शेयरों को रिलीज कर दिया. फाइलिंग के अनुसार, “इससे वोडाफोन प्रमोटर शेयरधारकों द्वारा रखे गए 1,572 करोड़ से अधिक शेयरों पर अप्रत्यक्ष नियंत्रण समाप्त हो गया, जो कंपनी के कुल इक्विटी पूंजी का 22.56 फीसदी हिस्सा हैं.”


शेयरों की कीमत और मौजूदा स्थिति


रिलीज किए गए शेयरों की कुल कीमत लगभग 11,649 करोड़ रुपये है, जो वोडाफोन आइडिया के 27 दिसंबर को बंद हुए शेयर मूल्य 7.41 रुपये प्रति शेयर के आधार पर है. वोडाफोन ग्रुप वर्तमान में वोडाफोन आइडिया में 22.56 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है. जबकि, आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी 14.76% है. वहीं, भारतीय सरकार के पास कंपनी में 23.15% की हिस्सेदारी है.


VIL के शेयरों का प्रदर्शन


शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर 7.41 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का कुल मार्केट कैप 52,066 करोड़ रुपये है. पिछले 52 सप्ताह में शेयर का न्यूनतम स्तर 6.61 रुपये और उच्चतम स्तर 19.18 रुपये रहा है.


सोमवार को दिखेगा असर


वोडाफोन ग्रुप द्वारा कर्ज चुकाने की खबर से सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है. बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वोडाफोन ग्रुप का यह कदम कंपनी के कर्ज के बोझ को कम करने और वित्तीय स्थिरता की ओर बढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके सकारात्मक असर से वोडाफोन आइडिया के शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ने की संभावना है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: EPFO Updates: आपके PF के पैसे का सरकार क्या करती है? कहीं निवेश करती है या बैंक में ही जमा रहता है सारा पैसा