Vodafone Idea Tariff Hike:  भारती एयरटेल (Airtel Tariff hike) के बाद वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea trariff plan) ने भी टैरिफ की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब से आपको फोन पर बातें करने से लेकर इंटरनेट तक के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने टैरिफ में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया है. बता दें टैरिफ की नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी. अगर आप भी वोडाफोन यूजर हैं या फिर वोडाफोन का प्लान लेने जा रहे हैं तो उससे पहले चेक कर लें कि आपको अब रिचार्ज के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे. 


बेसिक टैरिफ वॉयस प्लान - कंपनी ने बेसिक 79 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. 




अनलिमिटेड वॉयस प्लान - 



  • 149 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 179 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.  

  • 219 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 269 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.  

  • 249 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 299 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.  

  • 299 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 359 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.  

  • 399 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 479 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है.  

  • 449 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 539 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है.  

  • 379 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 459 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.  

  • 599 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 719 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.  

  • 699 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 839 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.  

  • 1499 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 1799 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है.  

  • 2399 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 2899 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है. 


डाटा टॉप-अपस



  • 48 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 58 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें आपको 3 जीबी डाटा मिलता है.

  • 98 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 118 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में आपको 12 जीबी डाटा मिलता है.

  • 251 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 298 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें आपको 50 जीबी डाटा मिलता है.

  • 351 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 58 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 418 दिन की है. इस प्लान में 100 जीबी डाटा मिलता है. 


ARPU में होगा सुधान
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि कंपनी के प्लान्स से एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में सुधार देखने को मिलेगा इसके साथ ही टेलिकॉम सेक्टर को भी फाइनेंशियल संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. 


एयरटेल ने भी बढ़ाए रेट्स
आपको बता दें इससे पहले एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स के रेट्स में इजाफा किया था. एयरटेल ने कीमतों में 25 फीसदी का इजाफा किया था और एयरटेल के नए रेट्स 26 नवंबर से लागू हो जाएंगे. इससे पहले तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2019 में अपने टैरिफ प्लान्स की दरों में बढ़ोतरी की थी.


यह भी पढ़ें: 


Vodafone Idea Prepaid Mobile Tariff Hike: मोबाइल रिचार्ज कराना हुआ महंगा, एयरटेल के बाद वोडाफोन आईडिया ने भी बढ़ाया प्रीपेड टैरिफ


PM Kisan Scheme: 15 दिसंबर को करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये! फटाफट लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम