Vodafone Idea Q1 Results: देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6432 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के मुकाबले ये घाटा कम हुआ है. बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 


वोडाफोन आइडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के लिए नतीजे घोषित किए हैं. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे ऑपरेशंस से 10,508.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10655.5 करोड़ रुपये रहा था. यानि ऑपरेशंस से रेवेन्यू में 1.3 फीसदी की गिरावट आई है. वोडाफोन आइडिया का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 146 रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 139 रुपये रहा था. वोडाफोन आइडिया का सब्सक्राइबर्स बेस 210.1 मिलियन रहा है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 221.4 मिलियन रहा था. बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 11.3 मिलियन यूजर्स कंपनी के घटे हैं. 


वोडाफोन आइडिया ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 7.6 बिलियन रुपये रहा है. जबकि बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कर्ज 46.5 बिलियन रुपये रहा है साथ ही 30 जून 2024 तक ऑप्शन वाले 1.6 रुपये के कंवर्टिबल डिबेंचर हैं. कंपनी ने बताया कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों का बकाया कर्ज 45.5 बिलियन रुपये पर आ गया है जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 92 बिलियन रुपये रहा था. 30 जून 2024 तक कंपनी के पास 181.5 बिलियन रुपये का कैश और बैंक बैलेंस रहा है. कंपनी ने बताया कि 30 जून 2024 तक उसपर सरकार का 2095.2 बिलियन रुपये बकाया है जिसमें 1392 बिलियन रुपये डेफर्ड स्पेक्ट्रम पेमेंट ऑब्लिगेशन और 703.2 करोड़ रुपये एजीआर लायबिलिटी शामिल है.   


नतीजो पर कंपनी के सीईओ अक्षय मूंद्रा ने कहा, हाल ही में इक्विटी के जरिए पैसे जुटाने के बाद हम 4जी कवरेज को बढ़ाने के साथ 5जी सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी में हैं.  उन्होंने बताया कि कैपिचल एक्सपेंडिचर का आर्डर दिया जा चुका है जिसपर कार्रवाई की जा रही है और इसके चलते डेटा कैपिसिटी में 15 फीसदी बढ़ोतरी आएगी और 4जी पोपुलेशन कवरेज में सितंबर 2024 तक 16 मिलियन का उछाल आने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें 


सस्ता होगा कर्ज! महंगाई दर 5 साल के निचले स्तर पर, RBI के टोलरेंस बैंड के नीचे आई 3.54% पर